साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर के द्वारा 18 फरवरी से 24 फरवरी तक सप्ताह भर सेवा कार्य किए गए

साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर के द्वारा 18 फरवरी से 24 फरवरी तक सप्ताह भर सेवा कार्य किए गए

साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर के द्वारा 18 फरवरी से 24 फरवरी तक सप्ताह भर सेवा कार्य किए गए

साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर के द्वारा 18 फरवरी से 24 फरवरी तक सप्ताह भर सेवा कार्य किए गए


साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर के संयोजक डॉ रमेश कलवानी और सपना कलवानी ने बताया कि सेंटर के द्वारा प्रतिमाह सेवा कार्य चलते रहते हैं इस महा 1 दिन नहीं 2 दिन नहीं 3 दिन नहीं बल्कि पूरे 7 दिन साधु वासवानी मिशन के द्वारा सेवा कार्य किए गए 18 फरवरी को सेवा कार्य आरंभ हुए जो कि 24 फरवरी तक प्रतिदिन चलते रहे प्रथम दिन झूलेलाल मंदिर में हुए सामूहिक विवाह में प्रत्येक जोड़े को संस्था के द्वारा उपहार दिया गया दूसरे दिन 19 फरवरी को कल्याण कुंज विद्याआश्रम में 50 बुजुर्गो को भोजन कराया गया

20 फरवरी को रेलवे स्टेशन के पास गरिब व जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया गया 21 फरवरी को रामावैली में अंजलि संग्रह ग्रंथ का पाठ किया गया वह भोग लगाया गया वह दादा जेपी वासवानी का टीवी के माध्यम से भक्त जनों को संदेश सुनाया गया 22 फरवरी को सिम्स मेडिकल कॉलेज में मरीज व बच्चों को खाद्य सामग्री नैपकिन फल फ्रूट वितरण किया गया 23 तारीख को जरूरतमंद 25 परिवारों को सुखा राशन वितरण किया गया 24 फरवरी को रामा वैली कॉलोनी के स्टाफ को कर्मचारियों को खाद्य सामग्री वितरण की गई लोग एक दिन सेवा कार्य करते हैं वह महावर भूल जाते हैं पर साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर इकाई के द्वारा प्रतिमाह लगातार सेवा कार्य चलते रहते हैं और इस बार सप्ताह भर सेवा के कार्य करते रहें धन्य हैं इनके सेवा कार्य को ओर सेवा को हि अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया है 

सपना कलवानी ने कहा कि सेवा कराने वाला तो वह दादा है हम तो सिर्फ माध्यम हैं हमें न शक्ति है और ना ही कोई ज्ञान है हम तो बस दादा के दिखाए हुए मार्ग पर चलते हैं दादा हमेशा एक बात कहते थे जब तक जीवन है सांस चल रही है तब तक सेवा करते रहो सब से प्रेम करते रहो मीठा बोलते रहो

इस सप्ताह भर सेवा कार्यों में साधु वासवानी मिशन सेंटर बिलासपुर के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा इनमें प्रमुख हैं रमेश कलवानी नानक पंजवानी चित्रा पंजवानी राजेश कलवानी अनुराग तोलानी राहुल पंजवानी रोहित भक्तानी सिम्मी भक्तानी अंजलि रोचलानी चंदा मसानी प्राची भक्तानी कविता चावला पुष्पा गवलानी राधिका गवलानी आशा निशा चादवानी हेमा मिरानी सिमरन पंजवानी निशा कोटवानी संगीता मखीजा और रामा वैली परिवार के सदस्य का भी सहयोग रहा





श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3