सिंधु कल्चरल एलाइंस फोरम द्वारा शहीद हेमू कालानी के शताब्दी उत्सव पर नाटक मंचन किया जाएगा

सिंधु कल्चरल एलाइंस फोरम द्वारा शहीद हेमू कालानी के शताब्दी उत्सव पर नाटक मंचन किया जाएगा

सिंधु कल्चरल एलाइंस फोरम द्वारा शहीद हेमू कालानी के शताब्दी उत्सव पर नाटक मंचन किया जाएगा

सिंधु कल्चरल एलाइंस फोरम द्वारा शहीद हेमू कालानी के शताब्दी उत्सव पर नाटक मंचन किया जाएगा


बिलासपुर नगर की सामाजिक संस्था सिधु कल्चरल एलायंस फोरम जो कि अपने नाम के अनुसार सिंधी भाषा संस्कृत को बढ़ाने के लिए हर बार कुछ ना कुछ कार्यक्रम आयोजित करती रहती है इसी कड़ी में शहीद हेमू कालानी के शताब्दी समारोह के अवसर पर उनके जीवन पर आधारित एक नाटक के मंचन का आयोजन किया जाएगा 

संस्था के कोषाध्यक्ष प्रकाश जगियासी के निवास स्थान नेहरू नगर में आज एक बैठक आयोजित की गई जिसमें इस विषय के बारे में चर्चा की गई सदस्यों ने एकराय में कहा कि अगले माह मार्च में शहीद हेमू कालानी के जन्म उत्सव के अवसर पर उनके जीवन पर आधारित नाटक का मंचन किया जाएगा इस नाटक के सफल आयोजन के लिए संस्था के सभी सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है आज की इस बैठक में वह कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई 

आज के इस आयोजन में संस्था के अध्यक्ष डॉ हेमंत कलवानी संरक्षक डॉ रमेश कलवानी नानक पंजवानी महामंत्री अशोक हिंदूजा कोषाध्यक्ष प्रकाश जाग्यासी पदाधिकारी लक्ष्मण दयलानी कन्हैया अहूजा प्रताप पारवानी विजय दुसेजा झामनदास दयाराम लालवानी नरेश कुमार गेहानी भगवान चंदानी व अन्य सदस्य जन उपस्थित थे।




श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3