सिंधी नाटक अम्मा मां मोटी इंदुस का मंचन.... 28 फरवरी को बिलासपुर मे
भारतीय सिंधु सभा महिला विंग,पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत एवं हेमू नगर गुरुद्वारा सेवा समिति द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हेमुकलानी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर सिन्धी नाटक अम्मा मां मोटी इंदुस का मंचन दिनाक 28 फरवरी को लखीराम सभागृह में संध्या 6 बजे किया जाएगा
जिसके निर्देशक सिंधी नाटकों के जाने माने निर्देशक जय प्रकाश मसंद एवं लेखक जेठो लालवानी है । यह नाटक में अविभाजित भारत के वीर सपूत हेमू कालानी की जीवनी पर आधारित है जिसमे प्रवेश निशुल्क रखां गया है
इस इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारतीय सिंधु सभा महिला विग पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत व गुरुद्वारा सेवा समिति के सभी सदस्य जन लगे हुए हैं
श्री विजय दुसेजा जी की खबर