पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत ने की नए एस.पी.से सौजन्य भेंट व स्वागत किया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत ने की नए एस.पी.से सौजन्य भेंट व स्वागत किया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत ने की नए एस.पी.से सौजन्य भेंट व स्वागत किया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत ने की नए एस.पी.से सौजन्य भेंट व स्वागत किया 


विगत दिवस राज्य शासन द्वारा पुलिस प्रशासन में फेरबदल किया जिससे हमारा बिलासपुर शहर भी शामिल था इसी क्रम में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह जी से पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के सदस्यों ने सौजन्य भेंट की एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया व शुभकामनाएं दी.इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा जो भी उचित होगा समाज को सहयोग करने की बात कही.इस अवसर पर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष पी.एन.बजाज, देवीदास वाधवानी, प्रकाश ग्वालानी, विनोद मेघानी, प्रभाकर मोटवानी तथा महामंत्री सी.ए.कमल बजाज एवं युवा विंग के अध्यक्ष अभिषेक विधानी उपस्थित थे।


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3