सेवा एक नई पहल ने आदिवासी गांव रमदई में कपड़ा व जरूर का समान वितरण किया

सेवा एक नई पहल ने आदिवासी गांव रमदई में कपड़ा व जरूर का समान वितरण किया

सेवा एक नई पहल ने आदिवासी गांव रमदई में कपड़ा व जरूर का समान वितरण किया

सेवा एक नई पहल ने आदिवासी गांव रमदई में कपड़ा व जरूर का समान वितरण किया 


आज कोटा ब्लाक के प्राथमिक शाला रमदेई मे सेवा एक नई पहल के दुवार जरूरत मंदो को कपड़ा वितरण किया गया जिसमे दरी कापी पेन शिस पेंसिल रबर स्वश् लेने के मशीन साडी लुहगी और खेल के समग्रि बच्चो के कपढे खेल के समान और अंनया समान की वितंरण किया गया 

जिसमे उपस्थित सयोजक सत् राम जेमलानी सयोजिका रेखा आहूजा डॉ जी पी वाधवानी पूनम चावला कविता मोटवानी श्रीमती शीला अहूजा नीतू लधानी भावना सरोज अग्रवाल इंदर गुरबाणी राधा राजेश खर एंव चद्रवती मरकाम प्रिंक्पाल सकुल समनवयक् चन्द्र कुमार धिवर सकुल समनयक कनहैया एच एम प्रभु दयाल राममिलाप राजकुमारी गुप्ता नद लाल नारायण नायक सर विष्णु कैर्वत भुववाल यादव मनमोहन सिंह सीमा जायसवाल सरपंच फूल् सिंह उप सरपंच सुशील कुमारकुमार जायसवाल बाल कृष्ण सुशील यादव संकुल समन्वयक गण श्री अनिल नामदेव श्री हुकुमचंद पटेल श्री अब्दुल गफ्फार श्री मणि कांत मिश्रा श्री आलोक सोनी श्री अश्वनी साहू श्री रामकुमार मरावी एव ग्राम वाशी रमदेई के सभी सदस्य उपस्थित थे।



श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3