भाई साहब मेहरबान सिंह की वर्षी उत्सव 5 तारीख को मनाई जाएगी
धन गुरु नानक दरबार जराह भाटा स्थित दरबार में फरवरी को भाई साहब मेहरबान सिंह साहेब जी की मासिक वर्षी उत्सव के उपलक्ष में महान कीर्तन दरबार सजाया जाएगा समय रात्रि 8:00 से 10:00 तक इस अवसर पर उल्लासनगर से आए मनोहर भाई साहब यंग मैन द्वारा कथा सत्संग कीर्तन कर संगत को निहाल करेंगे भाई साहब मेहरबान सिंह की याद में साध संगत के द्वारा श्री जपजी साहिब का अखंड पाठ 4 फरवरी रात 9:00 आरंभ किया गया जिसका भोग साहेब दिनांक 5 फरवरी रात्रि 9:30 बजे होगा सारी साध संगत से विनती है कि आप सब इस दुख निवारण समागम में शामिल होकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें आयोजन को सफल बनाने में दरबार साहब के प्रमुख प्रबंधक भाई साहब मूलचंद नारवानी जी सोनू मूलचंदानी जी सेवादार डॉ हेमंत कलवानी जी पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी जी प्रकाश जगियासी नानक पंजवानी विजय दुसेजा विकी नागवानी राजू धामेचा जगदीश सुखीजा चंदू मोटवानी नरेश मेहरचंदानी भोजराज नारवानी मेघराज नारा जगदीश जगियासी विकास बजाज अनीता नारवानी पलक हर्जपाल कंचन रोहरा राखी वर्षा सुखीजा गंगाराम सुखीजा रमेश भागवानी लगे हुए हैं
श्री विजय दुसेजा जी की खबर