चैत्री चन्द्र पर साईं झूलेलाल शॉपिंग फेस्टिवल मनाएं .... अमर रोहरा

चैत्री चन्द्र पर साईं झूलेलाल शॉपिंग फेस्टिवल मनाएं .... अमर रोहरा

चैत्री चन्द्र पर साईं झूलेलाल शॉपिंग फेस्टिवल मनाएं .... अमर रोहरा

चैत्री चन्द्र पर साईं झूलेलाल शॉपिंग फेस्टिवल मनाएं .... अमर रोहरा


विश्व सिंधी सेवा संगम अंतरराष्ट्रीय चेयरमैन डॉ राजू मनवानी ने विश्व सिंधी समुदाय से य़ह अपील की है कि इस वर्ष सभी सिंधी भाई बहने चेत्री चद्र ( झूलेलाल जयंती) धूमधाम और हर्षोऊल्लास के साथ मिलकर मनाएं, इसके तहत 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है इस दिन से हि 23 मार्च तक वे अपनी दुकानें, कारखाने और सभी व्यवसायों में ग्राहकों को समान की खरीदी पर छुट की पेशकश करें और प्रचार प्रसार अपने व्यवसाय में करे. विश्व सिंधी से संगम के जिलाध्यक्ष अमर रोहरा ने बताया की चेत्री चद्रं के उपलक्ष्य में पूरी दुनियां में दुबई शॉपिंग फेस्टिवल कि तर्ज़ पर स़ाई झूलेलाल शॉपिंग फेस्टिवल मानना चाहिए, हमारे पास प्रेरणा और अनुभव है जरूरत है हमारी युवा सिंधी पीढ़ी यह जाने और गौरवशाली विरासत को आगे बढ़ाए देशभर के कई शहरों में सिंधी समाज ने अपने-अपने दुकानों में छूट देने की सहमति प्रदान की है व तैयारियां भी कर ली है बिलासपुर में भी सभी लोगों को सिंधी समाज भी सामान खरीदने पर छूट दि जाएगी इसके लिए बहुत जल्द एक बैठक सभी सिंधी समाज के व्यापारियों की आयोजित की जाएगी ताकि इसका लाभ अधिक से अधिक बिलासपुर जनता को मिल सके यह जानकारी संस्था के सुनील चीमनानी ने दि


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3