दो लोगों का जीवन रोशन कर गयी पार्वती बाई देवानी जी

दो लोगों का जीवन रोशन कर गयी पार्वती बाई देवानी जी

दो लोगों का जीवन रोशन कर गयी पार्वती बाई देवानी जी

दो लोगों का जीवन रोशन कर गयी पार्वती बाई देवानी जी


हेमू नगर बिलासपुर निवासी स्वर्गीय श्रीमती पार्वती बाई देवानी जी का निधन हो गया। इस दुःख की घड़ी में भी उनके परिवार जनों ने समाजवादी धारा का परिचय देते हुए नेत्रदान की इच्छा जाहिर की । उनके पुत्र रमेश लाल व किशोर कुमार देवानी तथा पोता प्रिंस देवानी ने नेत्रदान करवाने हेतु हैंड्स ग्रुप से संपर्क किया। हैंड्स ग्रुप की टीम से टीम के संरक्षक अभिषेक विधानी ने सिम्स की टीम एवं नेत्रदान सलाहकार धर्मेंद्र देवांगन एवं डॉक्टर्स को लेकर उनके निवास पहुंचे और उनका सफल नेत्रदान करवाया ।

श्रीमती पार्वती बाई देवानी जी सच्चानंद बजाज की बहन, रमेश लाल व किशोर कुमार देवानी की माताजी, स्वर्गीय दुलाराम देवानी जी की धर्मपत्नी थी। हैंड्स ग्रुप की टीम ने देवानी परिवार को साधुवाद दिया और कहा कि उन्होंने दो लोगों के अंधेरे जीवन मे रोशनी लाने का प्रयास किया 


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3