राज्य स्तरीय लोक युवा महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों को कलेक्टर ने दिये ढेर सारी बधाईयां

राज्य स्तरीय लोक युवा महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों को कलेक्टर ने दिये ढेर सारी बधाईयां

राज्य स्तरीय लोक युवा महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों को कलेक्टर ने दिये ढेर सारी बधाईयां

राज्य स्तरीय लोक युवा महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों को कलेक्टर ने दिये ढेर सारी बधाईयां


खेल युवा एवं कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के संयोजकत्व में तीन दिवसीय भव्य युवा महोत्सव साइंस कालेज मैदान रायपुर में संपन्न हुआ था । उसमें बालोद जिला के 10 विजेता प्रतिभागियों को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के समक्ष बालोद जिला के कलेक्टर आदरणीय श्री कुलदीप शर्मा जी ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही सभागार में आए हुए अधिकारियों के द्वारा तालियों की करतल ध्वनि से सभागार कक्ष गुंजायमान होती रही ..इस पर सभी विजेताओं को और नये नित नए आयाम एवं उमंगता के साथ आगे बढ़ने को प्रेरित किया गया । ऐसी ही अपने हौसला को कामयाबी की उच्च शिखर पर पहुंचाने की नसीहत दी और बालोद जिला को नई ऊर्जा व नये कलेवर के साथ शैक्षिक व सह-शैक्षिक गतिविधियों में प्रकाश की किरणें बिखेरते रहने की असीम शुभकामनाएं संप्रेषित किये । 

राज्य स्तरीय लोक युवा महोत्सव में आयोजित भव्य आयोजन में आदिवासी विकास खंड डौंडी से तात्कालिक निबंध प्रतियोगिता में धर्मेंद्र कुमार श्रवण व्याख्याता (गणित) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलारी ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर शाला ही बल्कि पूरा बालोद जिला को गौरवान्वित करने में सफल रहे..इसके पूर्व में भी विभिन्न प्रतियोगिताओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में कामयाबी रहे है...

जिला के प्रतिभागी रहें वाद -विवाद प्रतियोगिता में लव कुमार सिंह आई टी आई बालोद प्रथम स्थान, योगेन्द्र कुमार साहू गुंडरदेही सांकरी से भौंरा में प्रथम, हायर सेकेंडरी स्कूल सांकरा के कक्षा दसवीं के विद्यार्थी भेष कुमार भौंरा में तृतीय स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआगोंदी से श्रीमती खिलेश्वरी साहू व्याख्याता के निर्देशन में भूमिका एवं साथी सरहुल नृत्य में तृतीय स्थान , चतुर राम बासु व्याख्याता शा उ मा वि कुमुडकट्टा तबला वादन में तृतीय स्थान, गुरुर से प्रहसन में अजय वर्मा एवं साथी द्वितीय,खोखो में उषा बाई गुरुर , श्रीमती कैशरीन बेग व्याख्याता शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भंडेरा ने तृतीय स्थान सभी प्रतिभागियों ने बालोद जिला का मान बढ़ाया....

सभी प्रतिभागियों की राज्य स्तरीय लोक युवा महोत्सव में उपलब्धि हासिल करने पर कलेक्टर कुलदीप शर्मा जी,जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेणुका श्रीवास्तव,डिप्टी कलेक्टर प्राची ठाकुर एवं टी एल बैठक में उपस्थित अधिकारी संवर्ग,जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल के पी साव,डी एम सी अनुराग त्रिवेदी,जिला खेल अधिकारी सपन जेना ,जिला नोडल अधिकारी नरेंद्र ठाकुर एवं चंद्रशेखर पवार ने हर्ष व्याप्त करते हुए शुभकामनाएं संप्रेषित की है ..।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3