श्री जामडी पाटेश्वर धाम के संचालन में कोसमंदा जिला कवर्धा में 14 फरवरी से 18 फरवरी तक श्री रूद्र महायज्ञ , भस्म आरती का भव्य, दिव्य, अद्भुत आयोजन

श्री जामडी पाटेश्वर धाम के संचालन में कोसमंदा जिला कवर्धा में 14 फरवरी से 18 फरवरी तक श्री रूद्र महायज्ञ , भस्म आरती का भव्य, दिव्य, अद्भुत आयोजन

श्री जामडी पाटेश्वर धाम के संचालन में कोसमंदा जिला कवर्धा में 14 फरवरी से 18 फरवरी तक श्री रूद्र महायज्ञ , भस्म आरती का भव्य, दिव्य, अद्भुत आयोजन

श्री जामडी पाटेश्वर धाम के संचालन में कोसमंदा जिला कवर्धा में 14 फरवरी से 18 फरवरी तक श्री रूद्र महायज्ञ , भस्म आरती का भव्य, दिव्य, अद्भुत आयोजन


रणबीर पुर चारभाठा के समीपस्थ ग्राम कोसमंदा में श्री पाटेश्वरधाम के संरक्षण में 14 से 18 फरवरी तक श्री रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा जिसकी तैयारी अंतिम चरणों में है।
        
श्री रामबालकदास जी महात्यागी के संचालन में होने वाले पाॅच दिवसीय इस श्री रूद्र महायज्ञ की ग्रामीणों द्वारा बड़े उत्साह के साथ तैयारी की जा रही है। 21 गुणा 21 लंबाई चौड़ाई तथा तीन तल के यज्ञ मण्डप का निर्माण किया जा रहा है। इस महायज्ञ में प्रतिदिन रूद्राभिषेक, उज्जैन में होने वाली महाकाल की भस्म आरती की तर्ज पर प्रतिदिन आरती, श्री शिव महापुराण की कथा का भव्य एवं विशाल आयोजन होगा। महाशिवरात्रि के दिन भगवान शंकर की अद्भुत बारात निकलेगी। 21 पार्थिव शिवलिंग बनाकर प्रतिदिन 21 यजमान परिवार पूजन करेंगे। रात्रि में भजन - कीर्तन, रामायण का पाठ होगा। आयोजन की ग्रामीणों द्वारा तैयारी की जा रही है। यज्ञनगर की साफ सफायी तथा गोबर से लेपन किया जा रहा है। यज्ञ मण्डप, संत निवास, कथा मंच, सीता रसोई का निर्माण भी अंतिम चरण में है। प्रथम दिन विशाल कलशयात्रा निकाली जायेगी अरणिमंथन के द्वारा अग्नि प्रगट करके यज्ञ का शुभारंभ होगा तथा कथा भी प्रारंभ हो जायेगी। बड़ी संख्या में ग्रामीण मातायें बहनें तथा युवा साथी श्रमदान करने यज्ञनगर पहुॅच रहे हैं। गाॅव में प्रभातफेरी निकाली जा रही है जिससे गाॅव का वातावरण भक्तिमय बनता जा रहा है। आयोजन को लेकर क्षेत्रीय श्रद्धालुओं में हर्ष व्याप्त है।

महायज्ञ संचालक संत श्री राम बालक दास जी ने बताया कि श्री जामडी पाटेश्वर धाम के संचालन में पूरे छत्तीसगढ़ एवं अन्य प्रदेशों में महायज्ञ का आयोजन होता है इस श्रृंखला में कोसमंदा जिला कबीरधाम में होने वाला महायज्ञ 97 वां महायज्ञ होगा।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3