शहीद हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जायेगा भोपाल में...चेतन तारवानी

शहीद हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जायेगा भोपाल में...चेतन तारवानी

शहीद हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जायेगा भोपाल में...चेतन तारवानी

शहीद हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जायेगा भोपाल में...चेतन तारवानी


अमर शहीद हेमू कालाणी का जन्म 23 मार्च 1923 को हुआ था। 23 मार्च 2023 को हेमू कालाणी के जन्म शताब्दी के साथ चेट्री चँड्र महोत्सव भी है, बिरादरी पंचायत के सचिव महेश चंदानी ने बताया कि भारतीय सिंधु सभा द्वारा शहीद हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष भोपाल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रमुख मोहन भागवत की उपस्थिति में 31 मार्च 2023 को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया है

इसी कड़ी में भारतीय सिंधु सभा के सी ए तुलसी भाई टेकवानी (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष) सी ए चेतन तारवानी (राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा विंग) अशोक नैनवानी (प्रदेश अध्यक्ष) प्रतापराय थारवानी (प्रदेश कोषाध्यक्ष) लधाराम नैनवानी (संगठन सचिव) की उपस्थिति में समाज के प्रमुखों की बैठक रखी गई, बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया कि भोपाल में होने वाले इस कार्यक्रम में समाज के संतों, राजनेताओं,अधिकारियों के साथ देश भर से एक लाख से अधिक लोगों पहुंचने की संभावना है। बैठक में सी ए चेतन तरवानी ने हेमू कालाणी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाज के अधिक से अधिक लोगों को भोपाल पहुंचने का आग्रह किया। 

बैठक में समाज के प्रमुख रूपचंद थारानी, नन्दलाल हबलानी, कैलाश बालानी, रहंदामल गेहानी, सुरेश दावानी, मुरलीधर कामनानी, राजाराम बजाज, रंजीत दवानी,सुशील मौर्या, जयराम काछेला,राकेश ईदवानी, सुरेश गोदवानी, नंदलाल तनवानी, विजय गेहाणी, चंद्रपाल तनवानी, ओम प्रकाश गोविंदानी, श्रीमती संध्या कामनानी, रचना पारप्याणी आदि मौजूद थे, कार्यक्रम का संचालन कैलाश बालानी ने किया


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3