राजा विक्रमादित्य का मेला 25 फरवरी से 28 फरवरी तक मनाया जाएगा

राजा विक्रमादित्य का मेला 25 फरवरी से 28 फरवरी तक मनाया जाएगा

राजा विक्रमादित्य का मेला 25 फरवरी से 28 फरवरी तक मनाया जाएगा

राजा विक्रमादित्य का मेला 25 फरवरी से 28 फरवरी तक मनाया जाएगा


कर्म ही सच्चा धर्म है इसी बात को ध्यान देते हुए राजा वीर सेवा समिति के द्वारा प्रतिवर्ष राजा विक्रमादित्य का मेला राजा वीर के मंदिर तोरवा बिलासपुर में मनाया जाता है 67 वा वर्ष है राजा वीर जब मंदिर पूरे देश भर में मात्र तीन स्थानों पर हैं बिलासपुर मुंगेली और भोपाल में इस मंदिर की मान्यता बहुत है हमारे जो पूर्वज है वे बताते थे कि जो श्रद्धा से भक्ति से सेवा भाव से इस मंदिर में आता है राजा वीर की सेवा पूजा अर्चना करता है सच्चे मन से अरदास पल्लव पाता है उसकी मनोकामना जरुर पूर्ण होती है 

हजारों लोगों की मनोकामना हुई है निर्धन को धन मिला है बे संतान वाले लोगों को संतान मिली है कोई दर से खाली नहीं गया है ऐसे महान दरबार है राजा वीर की इसका मेला उत्सव 25 फरवरी शनिवार शाम 5:00 बजे दाल रोटी से कार्यक्रम की शुरुआत होगी 26 तारीख दिन रविवार दोपहर 12:00 बजे भाई गोवाल दास उदासी के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है दोपहर 1:00 बजे आम भंडारा आयोजन किया गया है संध्या 7:00 बजे संत निरंकारी मंडल के द्वारा सत्संग किया जाएगा 27 फरवरी दिन सोमवार शाम 7:00 बजे ब्रह्मकुमारी बहनों के द्वारा सत्संग किया जाएगा

दिनांक 28 फरवरी दिन मंगलवार संध्या 7:00 बजे श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा के संत श्री लाल दास जी के द्वारा सत्संग कीर्तन का आयोजन किया गया है इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राजा वीर विक्रमादित्य सेवा समिति पूज्य सिंधी पंचायत तोरवा के सभी सदस्य लगे हुए हैं


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3