बालोद जिले में 27 दिन में 42 सड़क हादसे, 18 लोगों ने गंवाई जान

बालोद जिले में 27 दिन में 42 सड़क हादसे, 18 लोगों ने गंवाई जान

बालोद जिले में 27 दिन में 42 सड़क हादसे, 18 लोगों ने गंवाई जान

बालोद जिले में 27 दिन में 42 सड़क हादसे, 18 लोगों ने गंवाई जान


नशा, स्पीड, बेफिक्री, जल्दबाजी व अन्य कारण से फरवरी माह में सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं। 27 दिन में 42 सड़क हादसों में 18 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार रात से सोमवार सुबह 13 घंटे में दो सड़क हादसे में दो लोगों ने जान गंवाई। सोमवार को सुबह 9.30 बजे दल्लीराजहरा से (कोडेकसा) खलबत्तर जा रहे बाइक सवार जीजा शोभा राम कोरेटी (56) निवासी खलबत्तर व उनका साला कोड़ेकसा निवासी राधेलाल (47) पीपरखार व गोटाटोला के बीच पेड़ से टकरा गए।

इस घटना में शोभाराम की मौके पर मौत हो गई। बाइक सहित गिरने के बाद शोभाराम का सिर जमीन में पड़े बोल्डर से टकरा गया। वहीं राधेलाल खतरे से बाहर है। उन्हें संजीवनी 108 एंबुलेंस के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र चिखलाकसा लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। संजीवनी टीम के पायलट धरम सिंह व ईएमटी उमेश निषाद ने बताया कि जीजा व साला ग्राम खलबत्तर जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। बोल्डर से सिर फटने से शोभाराम की मौत हुई। बताया गया कि हेलमेट भी नहीं पहने थे।

इधर ओवरटेक करते दो ट्रक आ गए सामने

दो ट्रकों में ओवरटेक करने की होड़ में एक युवक की जान ले ली। रविवार रात 8.30 बजे लोहारा-बालोद मुख्यमार्ग पर कोरगुड़ा के पास ओवरटेक कर रहे ट्रक ने सामने से आ रहे दो बाइक सवार युवकों को अपने चपेट में ले लिया। जिससे हीरापुर निवासी गणेश साहू (23) की मौके पर मौत हो गई। वहीं साथी भेंडी लोहारा निवासी ठाकुर राम गांवरे (24) गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे निजी वाहन से जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। पुलिस के अनुसार मृतक गणेश हीरापुर बालोद का रहने वाला है। वह बचपन से अपने मामा के यहां भेंडी में रह रहा था। दुर्ग से परीक्षा दिलाकर लौट रहे दोस्त को घर ले जाने बालोद रेलवे स्टेशन आ रहा था। इसी दौरान यह घटना हो गई। घायल युवक के परिजनों के अनुसार सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक ओवरटेक करते हुए सीधे टक्कर मार कर फरार हो गया। ट्रक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3