शासकीय एकलव्य कॉलेज डौंडीलोहारा NSUI के पदाधिकारियों सदस्यों के द्वारा आदरणीय श्रीमती अनिला भेड़िया जी के जन्मदिवस के उपलक्ष पर वाटर कूलर उपलब्ध करवाया
एवं विद्यार्थियों को आई कार्ड वितरण किया गया और बच्चों के द्वारा मंत्री जी का जन्मदिवस केक काटकर व लड्डू व चॉक्लेट बाटकर किया गया एवं उनके दीर्घायु जीवन की मंगल कामना की गई
जिसमे शासकीय एकलव्य महाविद्यालय के छात्र छात्रएं ओर प्राचार्य राजू लाल कोसरे के साथ-साथ समस्त स्टाफ उपस्थित सभी ने डोंडी लोहार छेत्र की विधायिका जनप्रिय अनिला भेड़िया मंत्री बाल विकास समाज कल्याण जी के जन्मदिन को लेकर सभी मे खूब उत्साह से रहा