इस वर्ष दल्ली राजहरा में भारतीय नववर्ष का आयोजन 21 से 22 मार्च तक दो दिवसीय होगा
सवा लाख दीपो के साथ होंगी नगर के 100 स्थानों पर भारतमाता की सामूहिक आरती
दिनांक 19/02/23 दिन - रविवार को श्रीराममंदिर में सर्व समाज समरसता समिति की बैठक आहूत की गयी थी| बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय नववर्ष को बहुत ही धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया|
सर्व समाज समरसता समिति द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के शुभ अवसर पर 21 और 22 मार्च तक दो दिवसीय आयोजित भारतीय नववर्ष का भव्य एवं दिव्य समारोह इस प्रकार से होगा :--
प्रथम दिवस :-21 मार्च को चिखलाकसा और दल्ली राजहरा नगर के लगभग 100 स्थानों पर संध्या ठीक 7 बजे भारत माता की सामूहिक आरती तथा लगभग सवा लाख दीपो के साथ दीपोत्सव का आयोजन किया गया है। जहाँ सभी नगरवासी नगर और परिवार की सुख शांति और सौहार्द्र के लिए अपने घर से 5 दीपक के साथ आरती मे सम्मिलित होने बाद मिलकर दीपोत्सव मनाएंगे |
द्वितीय दिवस :- _22 मार्च को मुख्य आयोजन होगा जो इस प्रकार है :-
दोपहर 2 बजे से कार्यक्रम स्थल जैन भवन चौक से जीवंत सांस्कृतिक झांकियों के साथ विशाल शोभा यात्रा निकलेगी जो नगर भ्रमण करते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी |_
संध्या 6:30 बजे कार्यक्रम स्थल जैन भवन चौक में 1001 दीपो के साथ भारतमाता की सामूहिक आरती होंगी |
रात्रि 7 बजे सरस्वती शिशु मंदिर शालेय परिवार के द्वारा गंगा आरती के तर्ज पर भारतमाता की भव्य एवं दिव्य आरती की जाएगी |
रात्रि 7:15 से 8 बजे तक अतिथि स्वागत, शपथ वाचन (भेदभाव मुक्त व समता मुलक समाज के लिए), तथा उद्बोधन व स्वयं सेवको का सम्मान किया जायेगा।
संध्या 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक जैन भवन चौक में सुप्रसिद्ध लोक गायक डोमेश सेन जय माँ शारदा जगराता ग्रुप अभनपुर (रायपुर ) द्वारा छत्तीसगढ़ी एवं हिन्दी भजनो की मनमोहक प्रस्तुति..दी जाएगी।
भारतीय नववर्ष के प्रमुख एवं प्रखर वक्ता परम आदरणीय डॉ. श्री आशुतोष मंडावी जी, विभागाध्यक्ष, विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर छत्तीसगढ़ होंगे।
आज के बैठक में सर्व समाज समरसता समिति के अध्यक्ष श्री पवन कुमार गंगबोईर, महासचिव श्री अशोक लोहिया, उपाध्यक्ष श्रीमती वीणा साहू, सचिव श्रीमती द्रोपती साहू, महिला प्रकोष्ठ संयोजिका श्रीमती सत्या साहू, महिला प्रकोष्ठ सचिव श्रीमती राजेश्वरी साहू जी, युवा प्रकोष्ठ संयोजक श्री मुकेश खस, संस्कृति प्रकोष्ठ सह संयोजक श्री एम एस श्रीजीत, श्री रमेश जैन जी, श्रीमती नंदा पसीने, श्रीमती संगीता रजक, श्रीमती देवन्तीन पारकर,अनुराधा सिंग, श्री दिनेश चिकवा, श्रीमती पुष्पा शांडिल्य, श्रीमती रेणुका साहू जी, श्री हुमन साहू जी इत्यादि उपस्थित रहे है|