छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ की बैठक
डौंडीलोहारा: छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ की बैठक हुई। जिला अध्यक्ष जनकराम बिरहा ने अजाक्स के उद्देश्यों को बताते हुए उनकी प्राप्ति के लिए एकजुट होने की बात कही। प्रदेश सचिव डॉ अमित कुमार मिरी ने अजाक्स के इतिहास एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र किया। प्रांत अध्यक्ष डॉ लक्ष्मण कुमार भारती ने कहा कि छत्तीसगढ़ के महान संतों, समाज सुधारकों एवं महापुरुषों को याद करते हुए उन उनसे सीख लेकर सर्व हिताय कार्य करने की आवश्यकता है।
चतुर्थ वर्ग कर्मचारी से लेकर प्रथम श्रेणी के अधिकारी को एकजुट होकर अपने अधिकार एवं कर्तव्य के प्रति सजग रहें। अजाक्स डौंडीलोहारा ब्लाॅक के अध्यक्ष लूणकरण ठाकुर, बीएस सिन्द्ररामें, कन्हैया लाल बारले, अनिल कुमार भारद्वाज, उत्तम दास मारकंडे, रामखिलावन जोशी, नरेंद्र जांगड़े, देवनारायण मनहर, राजेंद्र कुमार आवडे, बालचंद देशलहरे उपस्थित रहे।