विज्ञान एवं गणित ओलंपियाड में कक्षा नवमी के छात्र डामन प्रथम
राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलारी के संस्था प्रमुख प्राचार्य श्रीमती एस जॉनसन के मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व में कक्षा नवमी के छात्र छात्राओं का विज्ञान एवं गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन कराया गया जिसमें हायर सेकेंडरी स्कूल खलारी कक्षा नवमी के 128 छात्र छात्राओं ने भाग लिया । विद्यालयीन छात्र छात्राओं में विज्ञान एवं गणितीय प्रतिभा का स्थान निर्धारण करने व उसे संपोषित करने के उद्देश्य तथा बच्चों में बौद्धिक क्षमता विकास जागृत करने के उद्देश्य से परीक्षा का आयोजन किया गया । प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय रहा..जो आने वाले निकट भविष्य में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दृष्टिकोण से बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन सफल रहा .. इसके अलावा, यह आत्मविश्वास पैदा करता है और उन्हें अवधारणा-आधारित सीखने और तार्किक सोच को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करता है।
विज्ञान और गणित के 50-50 प्रश्न पाठ्यक्रम के अनुरूप तैयार किया गया था जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने सहभागिता का परिचय देते हुए हौसला अफजाई करने में सफल रहा ...इस तरह डामन कुमार 77% अंक अर्जित कर ओलंपियाड परीक्षा में प्रथम ,जतिन कुमार 72% अंक के साथ द्वितीय स्थान ,तृतीय स्थान में दो छात्र कु. अंजली और भावेश कुमार 70% , चतुर्थ स्थान पर कु.पायल ,पंचम स्थान पर कु.देविका ने बाजी मारी..। यह परीक्षा विद्यार्थियों में कम्पीटीटिव एक्साम में तैयारी करवाना।साथ ही साथ छात्रों के बीच वैज्ञानिक तर्क और तार्किक क्षमता को बढ़ावा देना है। छात्रों के गणितीय, गणनात्मक और अंकगणितीय कौशल का परीक्षण ,भाषा और रचनात्मक क्षमताओं को उत्तरोत्तर बढ़ावा देने के साथ उनके बुद्धिलब्धि को विकसित करना है...।
परीक्षा उपरांत प्रश्न पत्रों का मूल्यांकन कार्य संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता खूबचंद वर्मा जी के दिशा निर्देशन में श्रीमती सरोज सिंह,मड़के मैम ,श्रीमती सरिता यादव , श्रीमती सरिता उर्वशा , श्रीमती दीप्ती साहू एवं अन्य सहयोगी शिक्षकों के द्वारा संपन्न हुआ।
परीक्षा का संचालन एवं अंक तालिका डाटा एंट्री संकलन का कार्य धर्मेंद्र कुमार श्रवण व्याख्याता गणित,जागेन्द्र कुमार अमरिया विज्ञान सहायक एवं रवि कृष्णानी व्याख्याता भौतिक ने किया ..। सभी विजयी छात्र-छात्राओं को प्राचार्य एवं व्याख्याता गोवर्धन सिंह कोर्राम,भीखम सिंह रावटे ,संजय कुमार खरे, डोमेन्द्र कुमार राणा ,मनमोहन सिंह धाकड़, श्रीमती कविता गायकवाड़,भीमा भारती खोब्रागढ़े, पाटिल मैम ,नीता साहू, कृष्ण कुमार साहू एवं समस्त शालेय शिक्षक शिक्षिकाओं ने हर्ष व्याप्त कर शुभकामनाएं एवं बधाइयां संप्रेषित की गई और इसी तरह नये नित आयाम एवं नये कलेवर के साथ द्रुतगति से आगे बढ़ने की नसीहत दी गई...।