यूवा मोर्चा अध्यक्ष संजीव मानकर के नेतृत्व में निकाला गया मशाल रैली
नक्सली हमलो में शहीद भाजपा नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि
डौंडी : भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि भगत जी के आव्हान एवम जिला युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आदित्य सिंह पीपरे निर्देशानुसार मंडल में प्रभारी के मंडल अध्यक्ष श्री मनीष झा जी के मार्गदर्शन अनुसार युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री संजीव मानकर के नेतृत्व में लगातार भाजपा नेताओं ऊपर हो रहे नक्सल घटनाओं तथा प्रदेश में बड़ती अपराध पर प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ जनजागरण मशाल रैली मंडल स्तर पर डौंडी बाजार चौक से जयस्तंभ चौक मशाल रैली निकाली गई नक्सल हमले में शहीद हुए स्वर्गीय भीमा मंडावी,स्वर्गीय बुधराम, स्वर्गीय नीलकंठ, स्वर्गीय सागर साहू को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई और थाना प्रभारी जी को ज्ञापन सौंपा गया ।
यूवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संजीव मानकर ने कहा बड़े ही शर्म की बात है की छत्तीसगढ़ में लगातार भाजपा नेताओं के ऊपर नक्सली हमले हो रहे है संजीव मानकर ने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।इस दौरान प्रमुख रुप से आशीष गुप्ता युवा मोर्चा उपाध्यक्ष ,निखिल अग्रवाल युवा मोर्चा महामंत्री ,अभिषेक भारद्वाज युवा मोर्चा मंत्री, पंकज साहू युवा मोर्चा मंत्री, युवा साथी ऋषभ सभरवाल ,राजू साहू, निखिल सोनी ,रिंकू मरकाम, लोकेंद्र आल्हा ,प्रदीप ,भूपेंद्र ,हर्ष दामले ,निखिल , कन्हैया प्रधान अन्य युवा साथी मौजूद थे