रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब छत्तीसगढ़ फाउंडेशन के 10 वे स्थापना दिवस एवम् रक्त मित्र सुरज साहू के जन्मदिन के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर एवम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब छत्तीसगढ़ फाउंडेशन के 10 वे स्थापना दिवस एवम् रक्त मित्र सुरज साहू के जन्मदिन के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर एवम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब छत्तीसगढ़ फाउंडेशन के 10 वे स्थापना दिवस एवम् रक्त मित्र सुरज साहू के जन्मदिन के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर एवम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब छत्तीसगढ़ फाउंडेशन के 10 वे स्थापना दिवस एवम् रक्त मित्र सुरज साहू के जन्मदिन के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर एवम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया


भिलाई सेक्टर 6 स्थित काली बाडी मंदिर रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब छत्तीसगढ़ संस्था के 10 वे स्थापना दिवस पर प्रदेश में समाज सेवा का कार्य कर रही अग्रणी 75 से ज्यादा सामाजिक संस्थाओं का एवम् दुर्ग जिले के समय समय पे रक्तदान करने वाले रक्त मित्रो पर्यावरण मित्रो , स्वच्छता मित्रगण, 350 के आस पास सेवाभावियो का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरवात में स्वैच्छिक रक्तदानियो द्वारा रक्तदान कर एवम जयदीप ब्लड बैंक रायपुर के द्वारा निशुल्क ब्लड ग्रुप एवम हिमोग्लोबिन की जांच की गई।

पूरे कार्यक्रम के दौरान शहर के गणमान अतिथियों आना जाना लगा रहा जिसमे मुख्य रूप से इंद्रजीत सिंह डायरेक्टर एचटीसी कंपनी ,खिलावन साहू प्रदेश उपाध्यक्ष साहू समाज एवम वरिष्ठ भाजपा नेता, वाय राजेंद्र राव मायरू संगवारी, श्रीमती तुलसी साहू अधिवक्ता साहू समाज छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेत्री, डॉ मंजू तिवारी बीबीओ आशीर्वाद ब्लड बैंक, डॉ मानसी गुलाटी , गुलाटी नर्सिंग होम, विजय साहू, सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य ऊर्जा विकास अभिकरण क्रेड़ा, डॉ संजय वालवेंद्र दुर्ग, सूफी जे रूमी, सुश्री स्मिता तांडी, प्रेम किशन साहू प्रदेश महामंत्री युवा प्रकोष्ठ साहू समाज, जितेंद्र हाशवानी संरक्षक, अमित राव समाजसेवी, अमित जैन समाजसेवी, सुंदर लाल साहू, साहू समाज कैंप भाजपा नेता, मोहन राव, मनोज राय, चंद्रभूषण साहू भिलाई चरोदा तहसील अध्यक्ष, रामकुमार, दया दास, डॉ दिनेश साहू , बी आर साहू, अखिलेश तिवारी ,डॉ प्रभा शर्मा.

डॉ मानसी गुलाटी वा डॉ संजय सर के द्वारा रक्तदान के होने वाले फायदे एवम् अहमियत के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की साथ ही संस्था के द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की साथ ही विकास जायसवाल वा सुरज साहू की पूरी टीम को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त करते हुए डॉ मानसी ने अपने संबोधन में कहा की आज की युवा पीढ़ी को ऐसे संस्थाओं के साथ जुड़ के सेवा कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाइए। 

इंद्रजीत सिंह ने संस्था की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा की यह संस्था से मैं भी जुड़ा हूं और जरूरत होने पे मैं खुद भी रक्तदान करता हू सभी युवाओं से अपील करते हुए कहा की स्वस्थ होने के स्थिति में हर 3 महीने में अपने नजदीक के ब्लड बैंक जाकर अपना रक्तदान कर किसी अनजान व्यक्ति की जीवन बचाने में अपना सहयोग प्रदान करे साथ कोरोना काल के दौर को याद करते हुए बताया कि प्लाज्मा की जरूरत पड़ने पर यह संस्था 200% सक्रिय भूमिका में अपने कर्तव्यों का पालन किया एवम कई अनगिनत व्यक्ति की जान बचाने अपने सहभागिता दी।  

अपने व्यस्त दिनचर्या के बावजूद संदीप साहू राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष तैलिक साहू महासभा राज्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन , अमित साहू भाजपा प्रदेश प्रवक्ता, रायपुर से भिलाई संस्था के सदस्यों का हौसला बढ़ाने ले लिए शामिल हुए साथ ही दोनो संदीप साहू वा अमित साहू ने संस्था के बारे में जानकारी देते हुए कहा की यह संस्था को विगत 5, 6 वर्षो से कार्य करते देख रहे हैं ना सिर्फ से दुर्ग जिला अपितु रायपुर राजनंदगांव बिलासपुर अथवा सभी राज्यों में जरूरत पड़ने पे रक्त की पूर्ति करते है साथ ही यह संस्था आधी रात को भी सक्रिय भूमिका निभाती है। 

मुख्य रूप से सम्मानित होने वाले सामाजिक संस्थाएं श्री साई नाथ जन सेवा समिति माधव राव जी राजू, ब्लड इंट्राग्रेटेड आर्मी अर्जुन राव, नव दृष्टि फाउंडेशन राज आडतिया , रितेश जैन, प्रजा सेवा समिति, जे डी खान, उड़ान नई दिशा,विद्या फाउंडेशन,जन समर्पण, स्टार लाइट फाउंडेशन,फ्लोटिंग अखिलेश तिवारी , विंग्स,भानुप्रतापपुर ॐ साई रक्तदाता सेवार्थ समिति रायपुर, छात्र युवा मोर्चा, बजरंग भक्त युवा समिति ,स्वक्षता अभियान ,गगन फाउंडेशन ,डोनेट थोड़ा सा, अभिजीत पारख , छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन विवेक साहू, भोला साहू ,गोपेश साहू,नेहा साहू,रूपल गुप्ता, रवि सोनी,प्रशम दत्ता ,भास्कर दुबे,डिकेंद्र कामडे ,सुमीत बैठा,मयंक गुप्ता,अविनाश भट्ट,संदीप साहू, राकेश धनकर,पूजा स्वीटी , ज्योत्सना समीर साहू, रूपल गुप्ता, रेणुका अभिजीत, पारख़ ,सिन्हा,प्रशंसा शुक्ला, रश्मि ,नेहा साहू, प्रशम दत्ता, खिलेद्र साहू, प्रशांत , कन्हिया, नयन,पिंटू, ओम ओझा , ईश्वर ओझा, स्नेहा डहरिया, खुशी जैन,

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3