ढालेंद्र सार्वा की तहसील साहू संघ प्रकोष्ठ में मिली बड़ी जिमेदारी
तहसील साहू संघ युवा प्रकोष्ठ की पदाधिकारियों में संयुक्त सचिव के पद में नियुक्त किया गया ग्राम हल्दी निवासी ढालेंद्र सार्वा को जिम्मेदारी सौंपी गई संगठन को मजबूती देने एवं आगामी युवा कार्यक्रम के तहत समाज में जन जागरूकता अभियान को समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता के मार्गदर्शन में घर घर पहुंचाने की योजना बनी,पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष साहू संघ मोतीलाल साहू जी, उपाध्यक्ष हेमंत साहू,दिलीप कुलहड़े ,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष लेखराम साहू,नेमचन्द साहू,किशोर साहू,दुष्यंत साहू,पलक साहू, नीतू साहू, राधेश्याम साहू, जितेंद्र साहू,परमानंद साहू, शुभकामनाएं व्यक्त किए