आज ग्राम दारगांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ में पहुँचे मण्डल अध्यक्ष प्रेम साहू

आज ग्राम दारगांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ में पहुँचे मण्डल अध्यक्ष प्रेम साहू

आज ग्राम दारगांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ में पहुँचे मण्डल अध्यक्ष प्रेम साहू

आज ग्राम दारगांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ में पहुँचे मण्डल अध्यक्ष प्रेम साहू 


क्रिकेट शुभारंभ में पहुँचे मण्डल अध्यक्ष प्रेम साहू 
आज ग्राम दारगांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ में प्रेम साहू मण्डल अध्यक्ष का मैदान पँहुचते ही भव्य रूप से स्वागत किया गया ततपश्चात ग्रामवासियों और खिलाड़ियों से मुलाकात किए और पिच पर पहुचकर श्रीफल तोड़कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए खेल का शुभारंभ किया और मंच पर स्थान ग्रहण करने के बाद स्वागत सत्कार हुआ 

अपने उदबोधन में मण्डल अध्यक्ष प्रेम साहू ने कहा कि खेल का आयोजन निरन्तर होते रहना चाहिए क्रिकेट एक व्यस्तम खेल हैं हर समय चौकन्ना रहना चाहिए जो टीम अच्छा खेल दिखाता है वो जीतता है खेल में हार जीत लगी रहती हैं हारने वाले को निराश होने की जरूरत नई बल्कि मेहनत करने की आवश्यकता है ताकि आने वाले समय मे विजयी हो सके अंत में कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना से खेले आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए खेल खिलाड़ी जिन्दाबाद का नारा लगाते अपने उद्बोधन को समाप्त किया क्रिकेट शुभारंभ में अध्यक्षता कर रहे तरुण व्यवहार ने कहा कि क्रिकेट ही नई सभी खेल का आयोजन होते रहना चाहिए अंत मे आए हुए अतिथियों का दीपक साहू सरपंच प्रतिनिधि ने आभार व्यक्त किए 

जिसमे प्रमुख रूप से कुमार सिंह ठाकुर लालाराम साहू श्यामलाल विश्वकर्मा धनीराम ठाकुर ग्राम प्रमुख सिदारसिंग ठाकुर कृतेश चन्द्राकर भोले तरुण साहू नोमेश साहू एकलदेव निषाद भूपेंद्र निषाद पंकज निषाद खिलाड़ी गण &ग्रामवासी मौजूद रहे ।



हेमसागर यादव जी की ख़बर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3