सिन्हा समाज घीना ने फिर से दोहराया भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन कि वीरता को
अरजुंदा घीना में सिन्हा समाज घीना के समस्त स्वजातीय बंधुओं द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की वीरता का बखान एवं माता बहादुर कलारीन की महिमा का गायन दिनांक 13/02/2023 दिन सोमवार को करने जा रहे हैं जिनमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की स्वागत एवं सम्मान किया जाएगा और पूजा अर्चना पश्चात शोभायात्रा गांव भ्रमण एवं अतिथि स्वागत के पश्चात छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने भैया बहनों ( सरस्वती शिशु मन्दिर घीना ) का कार्यक्रम दोपहर में रखा गया है
तत्पश्चात हरि कीर्तन ग्राम छुरा जिला गरियाबंद टीका कार श्री टीकम शरण जी का कार्यक्रम रखा गया है इस कार्यक्रम को ग्राम की घीना समस्त सिन्हा बंधुओं द्वारा हर्षोल्लास द्वारा मनाया जाएगा।