दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल की बेदाग छवि को धूमिल करने सुनियोजित ढंग से साजिश रचा जा रहा है : डॉ. प्रतीक उमरे
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र प्रेषित कर सांसद विजय बघेल के बयान को छत्तीसगढ़ के मंत्रियों व अन्य कांग्रेसियों द्वारा अनाप शनाप हेडिंग के साथ फेक न्यूज़ व्हाट्सएप व अन्य ऑनलाइन माध्यमों से प्रचारित करने पर उक्त लोगों पर कड़ी कार्यवाही की मांग किया है।जिसपर प्रधानमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लेते हुए इस विषय पर आगामी कार्यवाही बाबत प्रधानमंत्री कार्यालय के अवर सचिव मुकुल दीक्षित को अग्रेषित किया है।इस संदर्भ में उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को बताया कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेसियों द्वारा दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल की बेदाग छवि को धूमिल करने सुनियोजित ढंग से साजिश रचा जा रहा है।सच को स्वीकार करना उनकी साफगोई को दर्शाता है,उन्होंने लिखा कि छत्तीसगढ़ की स्थिति के बारे में मैंने आपको पूर्व के पत्रों में अवगत कराया था।उसी के बारे में न्यूज़ चैनल के साक्षात्कार में सांसद द्वारा आज की परिस्थितियों में भाजपा की स्थिति को स्वीकारना हिम्मत का काम है।सफलता की तरह कोई विफलता की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता,लेकिन विजय बघेल छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं की आवाज है।उनके व्यक्तित्व एवं निर्भीक छवि से कांग्रेस सरकार भयभीत हो कर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने प्रपंच कर रही है।पूर्व एल्डरमैन ने लिखा कि 'सफलता के कई दावेदार होते हैं लेकिन विफलता में कोई साथ नहीं होता।सफलता का श्रेय लेने के लिये लोगों में होड़ रहती है लेकिन विफलता को कोई स्वीकार नहीं करना चाहता,सब दूसरे की तरफ उंगली दिखाने लगते हैं,सांसद विजय बघेल ऐसे लोगों में से नहीं है,वो हर परिस्थितियों में कार्यकर्ताओं की मन की भावनाओं को बोलते हैं।उन्होंने भारतीय जनता पार्टी एवं पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में सबसे ज्यादा मतों के अंतर से जीत दर्ज कर रिकॉर्ड कायम किया,जो कि दुर्ग की आम जनता का उनके ऊपर विश्वास का प्रतिफल है,तथा यह दुर्ग के कार्यकर्ताओं के साथ साथ पूरे प्रदेश भाजपा के लिए गौरव का विषय है क्योंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गृह क्षेत्र होने के बावजूद सांसद विजय बघेल ने दुर्ग संसदीय क्षेत्र से ऐतिहासिक जीत दर्ज किया है।सरकार द्वारा लगातार चरणबद्ध तरीके से उनके छवि को नुकसान पहुंचाने षड्यंत्र रचा जा रहा है।मंत्रियों द्वारा अनाप शनाप हेडिंग के साथ फेक न्यूज़ विडियो व्हाट्सएप व अन्य ऑनलाइन माध्यमों से प्रचारित किया जा रहा है।जिसमें कुछ न्यूट्रल लोग भी शामिल हैं।इसलिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस विषय पर संज्ञान लेने और ऐसे साफगोई के लिए चर्चित ईमानदार सांसद की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों पर कार्यवाही करने की मांग किया है।उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में विजय बघेल की सादगी को दर्शाते हुए बताया कि विजय बघेल जैसे लोग भारतीय जनता पार्टी के असली दौलत है तथा राना आमिर लियाक़त के शेर से उनके व्यक्तित्व को रेखांकित करते हुए लिखा कि
"जीत और हार का इम्कान कहाँ देखते हैं
गाँव के लोग हैं नुक़सान कहाँ देखते हैं"