गांवों में कपड़ा बेचने के बहाने रैकी कर मोबाइल चोरी करने वाले ग्रुप के दो लोगों को बालोद पुलिस ने हिरासत में लिया है
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बाइक में कपड़ा बेचने के बहाने करीब 8 दिन पूर्व हम दोनों ग्राम भीमखोज से निकले हैं। दूसरे और तीसरे दिन धमतरी जिले के भखारा, रूद्री, एवं कुरूद पहुंचे। जहां बाजारों में 10 मोबाइल चोरी किए। रात्रि में धमतरी में रुके। चौथे व पांचवे दिन कांकेर जिला के लखनपुरी, कोटतरा के बाजारों में 7 मोबाइल चोरी किये ।
छठवें व सातवें दिन चारामा हलबा के बाजार में 06 मोबाइल कुल 23 विभिन्न कम्पनियों का टच स्क्रीन मोबाइल को चोरी करना स्वीकार किए। एक आरोपी एवं नाबालिग से कुल 23 मोबाइल कीमती 2 लाख 39 हजार रुपए एवं घटना में उपयुक्त एक बाइक जिसकी कीमत 60 हजार रुपए कुल कीमती 2 लाख 90 हजार रुपए को जब्त किया गया। आरोपियों ने मोबाइल को बाजारों में चोरी करना स्वीकार किया।