बालोद में किया गया जैन कैलेंडर का विमोचन

बालोद में किया गया जैन कैलेंडर का विमोचन

बालोद में किया गया जैन कैलेंडर का विमोचन

बालोद में किया गया जैन कैलेंडर का विमोचन



जैन श्वेताम्बर परंपरा के खरतरगच्छ सम्प्रदाय की स्थापना के एक हजार वर्ष पूर्ण होने पर सम्पूर्ण देश भर में पूरे वर्ष विभिन्न आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी मे खरतरगच्छ आचार्य पीयूष सागर मसा ने खरतरगच्छ सस्त्राब्दि आयोजनों की परिकल्पना की है। इसके तहत प्रकाशित जैन कैलेंडर का विमोचन संभवनाथ जैनमंदिर बालोद में किया गया। इस आयोजन में अतिथि महेश कोठारी गोंदिया,राजेन्द्र पारख डौंडीलोहारा, जैन श्री संघ के अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन बालोद थे।

विमोचन के इस अवसर पर अतिथियों ने विचक्षण विद्या पीठ कैवल्यधाम की उपयोगिता बताई। मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष बाबूलाल ढेलडिय़ा सचिव रूपचंद गोलछा ,पूर्व अध्यक्ष शंकरलाल श्रीश्रीमाल विकास श्रीश्रीमाल, ऋषभ चौरड़िया, विजय डूंगरवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन इंदु ढेलडिय़ा ने किया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3