अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ करेगी 28 फरवरी को मुख्यमंत्री निवास स्थान का घेराव

अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ करेगी 28 फरवरी को मुख्यमंत्री निवास स्थान का घेराव

अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ करेगी 28 फरवरी को मुख्यमंत्री निवास स्थान का घेराव

अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ करेगी 28 फरवरी को मुख्यमंत्री निवास स्थान का घेराव


 छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ जिला बालोद के तत्वाधान में आज गंगा मैया मंदिर प्रांगण में आवश्यक बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें तथाकथित चिटफंड कंपनियों से पीड़ित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सैकड़ों अभिकर्ता एवं निवेशकगण सम्मिलित हुए । ज्ञात हो कि कुछ वर्ष पहले सैकड़ों चिटफंड कंपनी छत्तीसगढ़ में आई और पुरे राज्य में लाखों गरीब मजदूर ,किसान एवं मध्यम वर्गीय लोगों से खून पसीने से कमाया हुआ जीवन भर का जमा पूंजी लगभग दस हजार करोड़ रुपए लूट कर फरार हो गई ।तब से लेकर आज तक अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ द्वारा निवेशकों की पैसा वापसी हेतु कई आंदोलन ,धरना प्रदर्शन ,भूख हड़ताल किया गया । 
वर्तमान सरकार ने इन्हीं सब कार्यवाही को देखते हुए हमारे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो कर अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ के मांग को अपनी चुनावी जन - घोषणा पत्र क्रमांक - 34 में शामिल किया तथा संगठन से वादा किया था कि अगर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती है तो सभी निवेशकों का एक- एक पाई वापस कराया जाएगा जिसके लिए संगठन से कांग्रेस के पक्ष में मतदान देने के लिए निवेदन किया गया। कांग्रेस की सरकार बने चार वर्ष से अधिक समय हो चुका है लेकिन अभी तक अपने चुनावी घोषणा पत्र के वादे को पूरा नहीं किया है जिससे लोगों का भूपेश सरकार से विश्वास डगमगाने लगा है जिसके कारण 1 फरवरी 2024 से अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ द्वारा वर्तमान सरकार को अपने किये गए वादे को याद दिलाने हेतु पीड़ित निवेशकों का डूबा हुआ जमा रकम वापसी की मांग को लेकर दिनांक 01 / 02 / 2023 से 28 / 02 / 2023 तक श्री सत्यनारायण बाबा धाम तपोभूमि , ग्राम - कोसमनारा , जिला - रायगढ़ से जिला - शक्ति , जिला - जांजगीर - चांपा , जिला - बिलासपुर , जिला - मुंगेली , जिला - बलौदाबाजार - भाटापारा होते हुए सड़क मार्ग से माननीय मुख्यमंत्री निवास रायपुर तक 28 दिवसीय 450 किलोमीटर का ऐतिहासिक पदयात्रा निकाला गया है ! जो , कि मुख्यमंत्री निवास जारी रहेगी ! 
निवेशकों में है भारी आक्रोश :- निवेशकों का कहना है कि माननीय मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री बनने से पहले कहा था कि छः माह के भीतर सभी निवेशकों का पाई पाई को वापस करेंगे लेकिन आज दिनांक तक कुछ नहीं मिला है सिर्फ चिटफंड कंपनियों पर कानूनी कार्यवाही हो रही है तथा उनके संपत्ति को कुर्क किया जा रहा है जबकि चुनाव से पहले माननीय मुख्यमंत्री महोदय को संगठन के माध्यम से साफ साफ बताया गया था कि छत्तीसगढ़ में पर्याप्त मात्रा में सभी चिटफंड कंपनियों का चल अचल संपत्ति नही है जिससे उनकी संपत्ति बेचकर पैसा वापस किया जा सके ।इस पर माननीय मुख्यमंत्री ने कहा था कि हमें किसी भी उत्पाद पर कोई अन्य टैक्स भी लगाना पड़े तो लगाएंगे पर सभी निवेशकों का एक एक पैसा वापस करेंगे ।

आज के मीटिंग में अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ बालोद के जिलाध्यक्ष श्री अंगद राम साहू , उपाध्यक्ष श्री कमलेश कुमार साहू सचिव जीवन लाल साहू , खलील अहमद , यशवंत साहू, राजेश माहेश्वरी , जीवन लाल बनपेला , बल्लू राम ठाकूर , चतुर सिंह नेताम , लीलाधर सिन्हा , बिशेसर सिन्हा ,श्रीमती कीर्ति साहू , श्रीमती सुनीता साहू , वेदकुमार सिन्हा , चुन्नीलाल साहू कौशल कुमार जी , अशोक कुमार साहू , सुरेश कुमार कौशिक , प्रवीण कुमार सहारे , शंकर लाल साहू , सीताराम मंडावी एवं अभिकर्ता एवं निवेशकगण उपस्थित रहे ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3