पुलवामा अटैक में शहीद वीरों को छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत महिला विंग बालोद द्वारा मोमबत्ती जला कर दी गई श्रद्धांजलि
पुलवामा अटैक में शहीद वीरों को छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत महिला विंग बालोद द्वारा मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी गई
जिसमें अध्यक्ष तन्नू जज्ञासी, उपाध्यक्ष प्राची लालवानी, कोषाध्यक्ष वंशिका आहूजा, मीडिया प्रभारी जिया आहूजा, कंचन लालवानी,रेखा गंगवानी,कृष्णा सेवलानी, मंजू सेवल।नी शामिल थी। अध्यक्ष तन्नू जज्ञासि ने इस घटना पर दुःख जताया एवम कहा ये कभी न भूलने वाली दुखदाई घटना है। शहीदों को दिल से नमन।