शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा में मनाया गया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा में मनाया गया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा में मनाया गया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा में मनाया गया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 


इस अवसर पर शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा में कृमि नाशक एल्बेंडाजोल गोली का वितरण किया गया।स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूर्व में सूचित कर महाविद्यालय में नोडल अधिकारी के रूप में देवानंद वर्मा अतिथि सहायक प्राध्यापक को नियुक्त कर कृमि नाशक दवाई का वितरण सुनिश्चित किया गया था। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ ईश्वरलाल खरे के मार्गदर्शन एवं सहायक प्राध्यापकों की निगरानी में छात्रों को दवाई का वितरण किया गया। डॉक्टर खरे के द्वारा कृमि की समस्या एवं समाधान की जानकारी दी गई। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री प्रदीप कुमार खरे के द्वारा जागरूकता लाने हेतु विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के नोडल अधिकारी श्री देवानंद वर्मा के द्वारा छात्रों को कृमि से संबंधित शंकाओं का समाधान किया गया। शिक्षा एवं स्वास्थ्य के संबंध में बताते हुए कहा गया कि, स्वास्थ्य शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है अतः पहली आवयश्कता स्वास्थ्य है।महाविद्यालय के लगभग 500 से अधिक छात्र छात्राओं को कृमि नाशक दवाई को खिलाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के इलेश कुमार चंद्राकर,सुरेंद्र कुमार साहू,हलेश कुमार लिल्हारे एवं अन्य सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3