मंगलवार को छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के द्वारा सभी जिला मुख्यालयों में जिला कलेक्टरों को मुख्यमंत्री के नाम से अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा
इस वादे को याद दिलाने के लिए सभी कर्मचारी ज्ञापन सौंपने पहुंचे। उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि आगामी बजट सत्र में मांगे पूरी नहीं की जाती तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष महिला विंग रीता शर्मा, रितेश साहू ,यजेन्द्र कुमार जामुनकर, नेमीचंद निषाद, पुरन साहू , बाल कृष्ण रजक, माधव बघमरिया, प्रेम देवांगन, नरेंद्र साहू, गैंद लाल सिन्हा, योगी, धर्मेंद्र यादव, खिलावन साहू गुंडरदेही, प्यारेलाल देशमुख डौंडी लोहरा, हीरा लाल धनकर बालोद, गजानंद सिन्हा गुरुर, उमेंद्र मलगाम डौंडी, भागीरथी साहू, गिरधर देशमुख, भुनेश्वर साहू, शोभित राम पटेल, कृपा राम कुंजाम, बेद राम ,परमानंद देवदास, देवराज, हेमंत कुमार सहित अन्य शामिल थे।