10 फरवरी 2023 को शासकीय प्राथमिक विद्यालय पंडरदल्ली राजहरा में राष्ट्रीय कृमि दिवस मनाया गया
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 10 फरवरी 2023 को शासकीय प्राथमिक विद्यालय पंडरदल्ली राजहरा में राष्ट्रीय कृमि दिवस मनाया गया। जिसमे बच्चो को कृमि से होने वाले नुकसान , कृमि होने के लक्षण , कृमि से बचने के उपाय के बारे में,दवाई खाने के तरीके, दवाई खाने के समय सावधानी के बारे में दवाई खिला क़र बच्चों को बतलाया गया।
जिसमे शासकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक श्री तुमेंद्र कुमार साहू , श्री धनसिंग यादव,स्वस्थ कार्यकर्ता श्रीमती हेमिन साहू,मितानिन श्रीमती रंजना निर्मलकर,श्रीमती भावना,रसोइया श्रीमती द्रोपती साहू,श्रीमती बबिता साहू,सफाई कर्मचारी केशरी की उपस्थिति रही। विद्यालय में सभी छात्र छात्राओं को कृमि की दवाई एलबेंडाजोल खिलाई गयी l