गुल नामक गोटी से जुआ रेड कार्यवाही पर सराईपाली पुलिस की कार्यवाही घटनस्थल= भतरदास के खेत में बबूल पेड़ के नीचे ग्राम बड़ेपंधी सरायपाली
जप्त= (1)नगदी रकम 28010 रूपये (2) 02 गुल गोटी (3) 02 गुल ढक्कन
पुलिस अधीक्षक श्रीमान धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरेपुंजे एवम एसडीओपी सरायपाली श्री अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली के थाना प्रभारी को जरिए मुखबिर के सुचना मिला की ग्राम बड़ेपंथी में भरतदास के खेत में बबूल पेड़ के नीचे कुछ व्यक्ति रुपए पैसे का हार जीत का दाव लगाकर गुल नामक गोटी से जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर मुखबीर के बताए स्थान पर दबिश दिया जहां कुछ व्यक्ति गुल नामक जुआ से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाए जाने पर घेराबंदी कर जुआड़ीयों को पकड़ा गया आरोपियों से उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम या जिसको अपना नाम पता पूछने पर अपना नाम
(1) सीताराम विभार पिता दनारो विभार उम्र 60 वर्ष जाति गाडा साकिन बड़ेपंधी थाना सरायपाली
(2) मोहम्मद शमीम पिता मोहम्मद आदम उम्र 51 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 1 बसना थाना बसना
(3) रामकुमार सुरैया पिता विजय सुरैया उम्र 30 वर्ष साकिन बीटागीपाली थाना बसना
(4)नरेश भोई पिता शौकीलाल भोई उम्र 38 वर्ष जाति गाडा साकिन बड़ेपंथी थाना सरायपाली
(5)प्रशांत कंद पिता चंद्रमणि कंद्र उम्र 30 वर्ष जाति गाढ़ा साकिन बड़ेपंथी थाना सरायपाली
(6) बलराम कंद पिता गजाधर कंद उम्र 65 वर्ष जाति गाडा साकिन बड़ेपंधी थाना सरायपाली का होना बताया आरोपीयो के संयुक्त कब्जे से नकदी रकम
28010रूपये व 02 गुल गोटी 02 गुल ढक्कन को गवाहों के समक्ष मुताबिक जब्ती पत्रक जप्त किया गया आरोपी का कृत्य धारा 4( क)जुआ एक्ट का पाए जाने से आरोपीयो के खिलाफ़ थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 78/2023 धारा 4(क) जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया संपूर्ण कार्यवाही में एसआई उदयराम साहू प्रधान आरक्षक डोलामडी भोई, प्रसन्न स्वाई आरक्षक योगेन्द्र बंजारे, कमल जांगड़े , ठाकुरेश्वर भुवार्य योगेंद्र दुबे मदन सेठ व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।
हेमसगर यादव जी की खबर