राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस इंटक के दो दिवसीय 33वें राष्ट्रीय अधिवेशन नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की गई

राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस इंटक के दो दिवसीय 33वें राष्ट्रीय अधिवेशन नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की गई

राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस इंटक के दो दिवसीय 33वें राष्ट्रीय अधिवेशन नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की गई

राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस इंटक के दो दिवसीय 33वें राष्ट्रीय अधिवेशन नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की गई 


राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस इंटक के दो दिवसीय 33वें राष्ट्रीय अधिवेशन नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की गई डॉक्टर जी संजीव रेड्डी अध्यक्ष संजय कुमार सिंह महासचिव निर्वाचित हुए पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों का चुनाव भी किया गया मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक छत्तीसगढ़ के महासचिव आशीष यादव एवं युवा इंटक से जयप्रकाश को राष्ट्रीय सचिव संजय साहू एवं शिवदयाल कर्ष को राष्ट्रीय संगठन सचिव की जिम्मेदारी दी गई प्रथम सत्र का शुभारंभ इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी. संजीवा रेड्डी द्वारा महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन उपरांत राष्ट्र गान के साथ हुआ तत्पश्चात दिवंगत ट्रेड यूनियन इंटक के जयप्रकाश छाजेड़, देवेंदर सिंह जौरा व एटक के वसंत शिंत्रे को दो मिनिट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री संजय कुमार सिंह द्वारा स्वागत उद्बोधन के पश्चात 310 वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक प्रारंभ करते हुए बैठक का एजेंडा कार्यकारिणी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। ट्रेड यूनियनों की एकता, न्यूनतम वेतन में श्रमिकों के जीवन स्तर में सुधार के अनुरूप वृद्धि, सभी को सामाजिक सुरक्षा,मनरेगा योजना में सुधार, पब्लिक सेक्टर को बचाना एवं मजबूत करना, बिजली सुधार बिल 2022 को निरस्त करने,पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करना, प्रवासी मज़दूरों की सुरक्षा, असमानता और मुद्रास्फीति आदि श्रमिकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा उपरांत कई राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए गए। अधिवेशन के द्वितीय सत्र में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मलिकार्जुन खड़गे जी मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने कहा कि कांग्रेस एवं इंटक ने मजदूरों के हितों के लिए ऐतिहासिक काम किए हैं गरीब मजदूर और मेहनतकश लोगों के लिए समाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए पूरे भारत में इंटक एक शक्तिशाली संगठन के रूप में काम करता रहा हैं। भारत निर्माण के लिए बड़े पब्लिक सेक्टर से लेकर छोटे उद्योगों तक कर्मचारियों व मजदूरों का विशेष योगदान रहा है वर्तमान समय में केन्द्र सरकार द्वारा लेबर कानून के बदलाव व पब्लिक सेक्टर की हिस्सेदारी को कम करने पर कर्मचारी में मजदूरों की आर्थिक हालातों पर जोरदार असर पड़ रहा है जिससे रेलवे अन्य पावर सेक्टर अधिकारों को निजी हाथों में दिया जा रहा है पब्लिक सेक्टर का पैसा चंद निजी हाथों में जा रहा है जो कि पूरे देश के लिए चिंता का विषय है इसके लिए समाजिक संगठनों को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए जिससे मजदूरों में कर्मचारियों व युवाओं का उत्थान हो, हम आशा करते हैं यह संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर जी संजीवा रेड्डी जी के नेतृत्व में देश के मजदूरों कर्मचारी को बेहतर सुविधाएं देने के लिए आने वाले समय में एकजुट होकर काम करता रहेगा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ,डॉ. करण सिंह, तारिक अनवर प्रतिभा देवी सिंह डॉ. आर सी खूटिया पूर्व सांसद, अशोकसिंह,संजयकुमारसिंह,उपाध्यक्षगण के. राघवैया, अशोक सिंह, रामचंद्र खूंटिया, आर. चंद्रशेखरन, चंद्रप्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष एस.के.यादव महिला इंटक की अध्यक्ष व भूतपूर्व सांसद अलका क्षत्रिय , वरिष्ठ सचिव आर.डी.त्रिपाठी संजय गाबा अंतरराष्ट्रीय ट्रेड यूनियन के नेताओं सीटू के तपन सेन एटक महासचिव अमरजीत कौर सहित बीएमएस सहित विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए एवं मजदूरों के हितों की लड़ाई में सदैव साथ चलने का वादा किया
इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय ट्रेड यूनियन संयुक्त मंच के अध्यक्ष डॉ रेड्डी ने पदभार संभालने के बाद मोदी सरकार द्वारा मजदूरों के खिलाफ लगातार लिए जाने वाले फ़ैसलों व विरोधी कानून जैसे 4 लेबर कोड आदि का कड़े शब्दों में विरोध किया तथा कहा कि सरकार की ऐसी मजदूरों के लिए घातक छद्म कूटनीति नहीं चलने दी जाएगी इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री संजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम की सफलता पर समस्त अतिथि गण देश के समस्त राज्यों से पहुंचे इंटक के जनरल काउंसिल मेंबर डेलिगेट्स मेंबर पत्रकार साथियों एवं प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले महानुभाव का आभार व्यक्त किया l छत्तीसगढ़ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में आशीष यादव , रामअवतार अलगमकर, पी.के.राय, शिवदयाल कर्ष,अभय सिंह, नरेश देवांगन, समीर पांडे, वंश बहादुर सिंह, संजय साहू, जयप्रकाश यादव, एस.के.बघेल , ए.के.सिंह, पूरन वर्मा, गिरिराज देशमुख राजकुमार सच्चिदानंद तुरिंदर सिंह रेशम राठौर तापस दत्ता एल.रमेश, पुष्पलता साहू,रमेश तिवारी शिवशंकर अजय मार्टिन संतोष राजाराम पाण्डेय दीनानाथ सिंगसर्वा सुमन रमन मूर्ति भीतेजी जया कश्यप, भूपेंद्र कुमार दिल्लीवार सहित विभिन्न यूनियनों के कुल 160 प्रतिनिधि इस अधिवेशन में शामिल हुए
दल्ली राजहरा इंटक से जनरल काउंसिल मेंबर छत्तीसगढ़ इंटक के प्रदेश महासचिव अभय सिंह बालोद जिला इंटक अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार दिल्लीवार ने सरकार से श्रम अधिकारों, मानवाधिकारों, अनुसूचित जाति-जनजाति, अन्य पिछड वर्ग, अल्पसंख्यकों, आदिवासियों, स्वदेशी और वनवासियों के जीवन की रक्षा करने और इस महान देश के सार्वजनिक उपक्रमों प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए जनविरोधी अलोकतांत्रिक विरोधी कानूनों को खत्म करने की मांग को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुखता से रखा

इंटक के राष्ट्रीय अधिवेशन के सफलता एवं नवनियुक्त पदाधिकारियों को मेटल माइन्स वर्कर्स यूनियन इंटक दल्ली राजहरा के अध्यक्ष तिलकराम मानकर सचिव तेजेंद्र प्रसाद उपाध्यक्ष लखन बक्शी कलाम मोहम्मद विनोद सिंह रसिया राम लहरें गौतम वर्मा डीएस बीजोल कार्यालय सचिव दिनेश सिंह चेतन साहू रिंकू कुमार संतोष घराना बालोद इंटक जिलाध्यक्ष भूपेंद्र दिल्लीवार संतोष घराना राधे भूआर्य लक्ष्मणशर्मा विनोद नोन्हारे गुरुप्रसाद योगराज ठाकुर आनंद बोरकर सुशील ताम्रकार तुलसीराम प्रमोद कुमार सेस साईं केशव प्रसाद बालाराम गुलाबचंद सुरेंद्र मेश्राम यासिर फारूखी अवध भूआर्य असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक के जिलाध्यक्ष राजू विनायक यूथ इंटक जिला अध्यक्ष हाशिम कुरैशी मनोजसाहा गौरीशंकर त्रिभुवन रामलाल चंद्रकांत मेश्राम रामजीत सुरेंद्र मेश्राम प्रभजीत सिंह हरीश देवांगन अजय सोना विवेक तिवारी संजयसिंह सुशील देवनारायण बक्शी पुनीत राम नागेश सूरज कुमार रामटेके बुद्धदेव धीरज रामेश्वर शेखर मनीष मोनू महेंद्र शेखर उदराज लखनलाल मदन ठाकुर कमल किशोर राजेश कुमार सहित सदस्य गणों ने बधाई दी है

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3