डौण्डीलोहारा:- अभाविप का ज़िला सम्मेलन सरस्वती शिशु मंदिर डौंडीलोहारा में 4 फरवरी को

डौण्डीलोहारा:- अभाविप का ज़िला सम्मेलन सरस्वती शिशु मंदिर डौंडीलोहारा में 4 फरवरी को

डौण्डीलोहारा:- अभाविप का ज़िला सम्मेलन सरस्वती शिशु मंदिर डौंडीलोहारा में 4 फरवरी को

डौण्डीलोहारा:- अभाविप का ज़िला सम्मेलन सरस्वती शिशु मंदिर डौंडीलोहारा में 4 फरवरी को


अभाविप जो विश्व का सबसे बड़ा गैर राजनीतिक छात्र संगठन है। जो अपने स्थापना के 75वें वर्ष में प्रवेश करने वाला है । अपने इस 75 वर्ष की यात्रा में अभाविप ने अपने आंदोलनात्मक एवं रचनात्मक कार्य के माध्यम से समाज में एक विशेष स्थान प्राप्त किया है। अभाविप अपने स्थापना के इस 75 वे वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में पूरे देश भर में मना रही है । जिसमे देश के अंतिम विद्यार्थी तक पहुँच कर संगठन विस्तार का एक विशाल लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए अभाविप ने वर्ष भर वृक्षमित्र अभियान, एक गांव - एक तिरंगा अभियान, रक्तगट परीक्षण अभियान, छात्र शक्ति पंजीयन अभियान जैसे अनेक अभियान लिए है एवं उन्हें सफलतापूर्वक पूर्ण भी किया है । अपने अगले चरण में हम पूरे देश के प्रत्येक जिलो में जिला सम्मेलन करने जा रहे है जो अपने बालोद जिले में भी 4 फरवरी को डौंडीलोहारा इकाई में सरस्वती शिशु मंदिर डौंडीलोहारा में किया जाना है। जिसमें पूरे जिले भर से लगभग 1500 विद्यार्थी सम्मिलित होने वाले है । 

प्रदेश मंत्री मनोज वैष्णव ने बताया कि यह सम्मेलन विद्यार्थियों के विकास की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है अभाविप इस सम्मेलन में करियर गाइडेंस को भी सम्मिलित करने वाला है साथ ही ऐसे विद्यार्थी जो शिक्षा, कला, खेल एवं अन्य क्षेत्रों में राष्ट्रीय अथवा राजकीय स्तर पर स्थान प्राप्त विद्यार्थियों का सम्मान भी करने वाली है । नगर मंत्री मनीषा राणा ने बताया कि यह कार्यक्रम को सरस्वती शिशु मंदिर डौंडीलोहारा में कार्यक्रम संपन्न होगा तत्पश्चात शिशु मंदिर से एक शोभायात्रा निकलेगी जो पुर्ण नगर भ्रमण के पश्चात रामनगर चौक के पास होगा पर समाप्त होगा । समापन स्थल पर खुला मंच होगा जिसमें विभिन्न छात्र नेता भाषण करेंगे । इस कार्यक्रम में बालोद जिले के साथ-साथ डौडी , गुरुर , गुण्डरदेही एवं संयुक्त जिला के कार्यकर्ता भी सम्मिलित होने वाले हैं । कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री मनोज वैष्णव जी रहेंगे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3