ग्राम घोटिया में आयोजित सस्वर मानस महोत्सव के समापन में पहुंचे विक्रम धुर्वे

ग्राम घोटिया में आयोजित सस्वर मानस महोत्सव के समापन में पहुंचे विक्रम धुर्वे

ग्राम घोटिया में आयोजित सस्वर मानस महोत्सव के समापन में पहुंचे विक्रम धुर्वे

सुबह की शुरुवात श्री राम के नाम से होनी चाहिए:–मनीष झा

ग्राम घोटिया में आयोजित सस्वर मानस महोत्सव के समापन में पहुंचे विक्रम धुर्वे

ग्रामीण क्षेत्रों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन से हमारे संस्कृति को बड़ावा मिलता है:–विक्रम धुर्वे


डौंडी/दल्लीराजहरा: सर्व समाज समन्वय समिति बाजार चौक घोटीया जिला– बालोद के तत्वधान में त्रिदिवसीय सस्वर मानस महोत्सव व संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस सस्वर मानस महोत्सव समापन के मुख्य अतिथि भाजपा डौंडी मंडल अध्यक्ष मनीष झा ने इतने अच्छे आयोजन के लिए समिति के सभी सदस्य को ससम्मान श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद दिया जीवन में मानव कल्याण के लिए सदेव अग्रसर रहने की बात कही।

इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में आए भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष बालोद व सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे ने श्री राम के प्रेरणात्रोत जीवन पर प्रकाश डाला।

इस अयोजन के समापन में समिति के अध्यक्ष भोज कुमार साहू ,उपाध्यक्ष ललित पटेल,लाभा राम साहू, नानक दास,चिन्ताराम,रमेश यादव, हेमंत,चेतन, गोकरण, आरके प्रजापति,नरोत्तम,तिलोचन,लोचन,भोला राम,रमेश देवांगन,दिनेश सोनी,भेवन लाल साहू,नारायण साहू,नरेनसाहू,मितेंदवैष्णव ,चिंता राम यादव,नरोत्तम साहू,केवल, तुलेश्वर,धर्मेश,दिनेश सोरी,मेहरू राम,कुलवंत,dr रमन साहू,तेज प्रकाश,नूतन दास साहू, पवन साहू आशीष गुप्ता और सभी जेष्ठ श्रेष्ठ ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3