ड्यूटी पर जा रहे युवक की बाइक गाय से टकराई, 108 की त्वरित मदद से पहुँचायें गए हॉस्पिटल

ड्यूटी पर जा रहे युवक की बाइक गाय से टकराई, 108 की त्वरित मदद से पहुँचायें गए हॉस्पिटल

ड्यूटी पर जा रहे युवक की बाइक गाय से टकराई, 108 की त्वरित मदद से पहुँचायें गए हॉस्पिटल

ड्यूटी पर जा रहे युवक की बाइक गाय से टकराई, 108 की त्वरित मदद से पहुँचायें गए हॉस्पिटल


मंगलवार की सुबह ड्यूटी पर जा रहे युवक की बाइक गाय से टकरा गई। इस हादसे में युवक के हाथ, पैर में चोट आई है। सूचना मिलने पर 108 की टीम ने युवक को हॉस्पिटल पहुँचाया। 

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भरारी निवासी प्रीतम विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष बिलासपुर के कपड़ा दुकान में काम करता है। प्रतिदिन के अनुसार मंगलवार को वह अपने काम पर जा रहा था। इसी बीच कोनी मुख्यमार्ग में अपना ढाबा के पास अचानक सड़क पर गाय आ गयी और उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। 

इस हादसे में युवक हाथ और पैर में चोट के साथ शरीर पर खरोंच आई है। सूचना मिलने पर 108 के पायलट जैंनुद्दीन खान और ईएमटी उमा शंकर तुरंत घटना स्थल पहुँचें और घायल युवक का प्राथमिक उपचार करते हुए उन्हें सिम्स लेकर आएं।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3