इनकम-टैक्स गणना पत्रक हेतु 500/-रुपये शुल्क जमा करने की मौखिक आदेश को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (जिला शिक्षा अधिकारी) ने बताया अनुचित, शुल्क लिया तो होगी संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्यवाही...
छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन जिला-मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी ने ज्ञापन सौंपकर राशि लेने पर दर्ज कराया था कड़ा विरोध...
दल्लीराजहरा //- छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष-शंकर साहू, जिलाध्यक्ष-राजकुमार सरजारे व मोहला ब्लॉक अध्यक्ष-शिवशंकर कोर्राम के नेतृत्व में इनकम-टैक्स गणना पत्रक के साथ 500/- रुपये की राशि जमा करने का मौखिक निर्देश अधिकारियों द्वारा संकुल समन्वयकों को दिया गया था, जिसे संकुल समन्वयकों ने संकुल व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचना प्रसारित किया गया था, जिसको लेकर प्रतिनिधि मंडल ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (जिला शिक्षा अधिकारी) श्री के. के. बंजारा जी के नाम से ज्ञापन सौंपकर 500/- रुपये की राशि लेना अनुचित व अन्यायपूर्ण बताया था।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन की ज्ञापन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए श्री के. के. बंजारा जी, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (जिला शिक्षा अधिकारी) जिला-मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी ने इनकम-टैक्स गणना पत्रक जमा करने के नाम पर प्रत्येक शिक्षक से 500/-रुपये की राशि लिए जाने को अनुचित बताते हुए सभी से निःशुल्क गणना पत्रक जमा करने हेतु आदेश जारी किया गया, जिसमे स्पष्ट लिखा हुआ है कि आयकर गणना पत्रक प्रदान कर जमा करना आहरण संवितरण अधिकारी का दायित्व है।
अगर इस प्रकार की शिकायत की पुनरावृत्ति होती है तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थित की जावेगी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल के मांग पर निःशुल्क इनकम-टैक्स गणना पत्रक प्रदान करने व जमा करने हेतु आदेश जारी करने पर श्री के. के. बंजारा जी को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया है जिसमें प्रमुख रूप से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के जिला अध्यक्ष-राजकुमार सरजारे, जिला सचिव- मक्खन साहू, मोहला ब्लॉक अध्यक्ष- शिवशंकर कोर्राम, प्रदेश संयुक्त महामंत्री- मितेन्द्र कुमार बघेल, प्रदेश संयुक्त सचिव- अश्वनी देशलहरे आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
उपरोक्त जानकारी मीडिया में मक्खन साहू जिला सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन जिला- मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी ने दी है।