जाने क्रिप्टो करेंसी क्या है ,ठगी का शिकार होने से बचें-रोहित मालेकर, निरीक्षक, एंटी क्राइम एवम् साइबर यूनिट, रायपुर (छ. ग.)

जाने क्रिप्टो करेंसी क्या है ,ठगी का शिकार होने से बचें-रोहित मालेकर, निरीक्षक, एंटी क्राइम एवम् साइबर यूनिट, रायपुर (छ. ग.)

जाने क्रिप्टो करेंसी क्या है ,ठगी का शिकार होने से बचें-रोहित मालेकर, निरीक्षक, एंटी क्राइम एवम् साइबर यूनिट, रायपुर (छ. ग.)

जाने क्रिप्टो करेंसी क्या है ,ठगी का शिकार होने से बचें- रोहित मालेकर, निरीक्षक, एंटी क्राइम एवम् साइबर यूनिट, रायपुर (छ. ग.)


दोस्तो क्रिप्टो करेंसी के नाम से ठगी की घटनाएं बढ़ी है ,इसके बारे में जानना बहुत ज़रूरी है ।
इतिहास में वस्तु विनिमय प्रणानली का प्रचलन था ,मुद्रा अस्तित्व में आया ,फिर पेपर के नोट आए ,बाद में बैंकिंग सिस्टम ने डिजिटल कार्ड बनाए और डिजिटिजेसन के इस दौर में डिजिटल करेंसी का चलन है , क्रिप्टो करेंसी भी उनमें से एक है।

क्या है क्रिप्टो करेंसी

क्रिप्टो करेंसी एक प्रकार की वर्चुअल करेंसी है ,जिसे आनलाइन /वेलेट्स में रखा जाता है ,इसका करेंसी के ही जैसे निर्धारित मौद्रिक मूल्य होता है , क्रिप्टो का सामान्य अर्थ छुपा हुआ होता है ,अर्थात इसके लेनदेन बही खाते ,की जानकारी पूरी तरह सीक्रेट होती है,जो एक एक से अधिक कंप्यूटर प्रणाली वर्चुअल वर्ल्ड में सुरक्षित होती है।

कुछ लोगो की धारणा थी की जब पैसा हमारा है तो उस पर कंट्रोल हमारा हो ,हमारे पास कितने पैसे है उसकी जानकारी सरकार या बैंक को क्यों हो ,इसी कांसेप्ट के आधार पर क्रिप्टो करेंसी अस्तित्व में आया है।।
इसका हिसाब किताब एक से अधिक कंप्यूटर में रखा जाता है ,जिससे की कोई एक व्यक्ति गड़बड़ न कर सके ,इसे पीयर टू पीयर अर्थात पर्सन टू पर्सन नेटवर्क कहते है ,जब आप लेन देन करते है तो इसकी जानकारी किसी एक कंप्यूटर में न होकर एक से अधिक कंप्यूटर में डेटा सुरक्षित हो जाती है। यह ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी पर आधारित होती है।। इसमें किसी बैंक या सरकार का कंट्रोल नही होता है।
जैसे..बिटकॉइन, रीपल ,इथरेम , डॉजकोइन,
प्राइवेसी
क्रिप्टो ग्राफी तकनीक से यह पूरी तरह से कोडेड होता है, पूरी तरह से निजी और जानकारी सुरक्षित होती है।

कीमत

क्रीप्टो करेंसी की कीमत उसकी डीमांड के आधार पर बढ़ती या घटती है ।जब इसे खरीदने वालो की संख्या ज्यादा हो तो इसका प्राइस बड़ जाता है ,जैसे 2010 में बीट कॉइन का प्राइस 20 रुपए था ,आज 17 लाख 96, हजार रूपये है ।सोचिए जिसेने 2010 में बिकोइन खरीदा होगा उसे आज कितना लाभ हुआ होगा।।

क्या भारत में यह लीगल है

भारत में यह पूरी तरह से लीगल है आप इसमें ट्रेड कर सकते है ,इन्वेस्ट कर सकते है।

ठगी कैसे हो रही है

चूंकि क्रीप्तो करेंसी की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है ,हालांकि अभी इसका रेट गिरा है ,पर निवेशकों में क्रेज उतना ही है ,जिसके चलते क्रीप्तो करेंसी में इन्वेस्टमेंट के नाम से ठगी का गिरोह सक्रिय हो रहा है ,निर्धारित समय अवधि में रकम दुगुना तिगुना करने का लालच और पैसा नही डूबने का झांसा देकर ये गिरोह आम जन को ठगी का शिकार बना रहे।।

सुरक्षित तरीके से करें निवेश

 किसी भी क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने से पहले इसे अच्छी तरह से समझ ले, इसके बारे में अगर नही जानते तो विशेषज्ञों की राय ले, क्रिप्टो से जुड़ी किसी वेबसाइट अथवा एप्लीकेशन की सत्यता प्रमाणिकता की जांच कर लें ,ध्यान रहे ,यह किसी बैंकिंग सिस्टम या गवर्मेंट के कंट्रोल मे नही है ,इसमें किसी भी प्रकार की जोखिम की जवाबदेही सिर्फ आपकी होगी।

सावधान रहें ,सुरक्षित रहे।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3