फोरव्हीलर की ठोकर से 2 बाइक सवार घायल, 108 की टीम ने त्वरित मदद कर पहुँचाया हॉस्पिटल
गुरुवार को एक फोरव्हीलर वाहन की ठोकर से 2 बाइक सवार घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुँचीं 108 की टीम ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार कर हॉस्पिटल पहुँचाया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सारदा निवासी जागेश्वर निर्मलकर उम्र 50 वर्ष अपने मित्र गांव के ही रमेश मिश्रा के साथ वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर जा रहे थे। इसी दौरान कोरार के आगे हरदी मोड़ के पास एक फोरव्हीलर वाहन ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी। इस हादसे में जागेश्वर को लेफ्ट घुटने में ओपन फ़्रैक्चर और रमेश के एड़ी में फ़्रैक्चर आई है। सूचना मिलने पर 108 के पायलट राजेन्द्र द्रीवेदी और ईएमटी राजेश कुमार चंद्रवंशी तत्काल घटना स्थल पर पहुँचें ।
ईएमटी राजेश ने जागेश्वर की गंभीर स्थिति होने पर ईआरसीपी के माध्यम से डॉ वजस से संपर्क साधा और उनके सलाहनुसार घायलों का उपचार करते हुए उन्हें सिम्स में एडमिट कराया।