सिन्हा समाज घीना द्वारा मनाई गई माता बहादुर कलारिन एवं भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती
अर्जुंदा, घीना में आज दिनांक 13 फरवरी 2023 दिन सोमवार को सिन्हा समाज घीना द्वारा माता बहादुर कलारिन एवं भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम माता बहादुर कलारिन की पूजा अर्चना कर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा का पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा समाज के भगनियो द्वारा अपने-अपने घरों से एक एक कलस अपने सिर पर रखकर ग्राम घीना का भ्रमण किया बड़े हर्ष उल्लास के साथ बाजे गाजे के साथ गांव में झूमते नाचते भ्रमण किया गया
तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पर पदार्पण किया गया जिस पर नवनिर्वाचित मंडलेश्वर श्री बिसरू राम सिन्हा मंडलेश्वर इकाई देवरी मंडल कोषाअध्यक्ष श्री कालीचरण सिन्हा मंडल इकाई देवरी सचिव श्री कालूराम सिन्हा मंडल इकाई देवरी विजय कुमार सिन्हा सचिव मंडल राजनांदगांव ग्राम घीना के अध्यक्ष श्री चतुर राम सिन्हा कोषाध्यक्ष श्री गजानन डडसेना श्रीमान डोमार सिन्हा और ग्राम घीना के समस्त स्वजातीय बंधु भगनी छोटे-छोटे नन्हे-मुन्ने बाल गोपाल सभी उपस्थित थे सभी ने ध्वजारोहण में अपनी सहभागिता दी और मंच पर अपनी उपस्थिति प्रदान की
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नवनिर्वाचित मंडलेश्वर इकाई देवरी श्री विसरू राम सिन्हा मुख्य अतिथि श्री सुखीराम पटेल ग्राम प्रमुख ग्राम घीना विशेष अतिथि बिंदु तारम सरपंच ग्राम पंचायत घीना डालचंद जैन हीरालाल सिन्हा क्षेत्राधिकारी क्षेत्र भंडेरा एवं सभी समाज के समाज प्रमुख उपस्थित थे अतिथि स्वागत उद्बोधन के पश्चात सरस्वती शिशु मंदिर घीना का संस्कृति कार्यक्रम आयोजन किया गया
जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर घीना के नन्हे मुन्ने भैया बहनों ने शानदार प्रस्तुति दी तत्पश्चात कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हरि कीर्तन गरियाबंद सुरा श्री टीकम शरण महाराज जी का कार्यक्रम संपन्न हुआ समापन आरती के पश्चात गांव के सामाजिक बंधु भगिनी को प्रसादी वितरण किया गया एवं समाज के बंधु भगिनी यों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है