भारतीय जनता पार्टी बागबाहरा शहर मण्डल द्वारा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तार में बरती जा रही लापरवाही व गुणवत्ताहीनता को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया
मण्डल अध्यक्ष प्रेम साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की महत्वाकांक्षी योजना में से एक योजना "हर घर नल हर घर जल जल जीवन मिशन" के अंतर्गत खल्लारी विधानसभा के अंतर्गत गांवों पानी ठंकी का निर्माण एवं पाईप लाइन विस्तार का कार्य चल रहा जिसमें आम जनता द्वारा शिकायत मिल रही थी कि पानी टँकी की निर्माण में गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग किया जा रहा व साथ ही साथ कई जगहों पर कम गुणवत्ता वाले पुराने पाइप लगाये जा रहे हैं। चूँकि पानी टँकी का निर्माण कई वर्षों तक उपयोग में लाया जा सके यह देखते हुवे इसके निर्माण व निर्माण सामग्रियों को अच्छे व मानक गुणवत्ता वाले होने चाहिए किन्तु यहाँ इस पर भारी लापरवाही बरती जा रही है जिससे भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना व जानमाल के नुकसान की आशंका बनी रहेगी।
अतः इन निर्माण कार्यो की उच्च स्तरीय जाँच की जाये व निर्माण एजेंसी के ऊपर उचित कार्यवाही किया जाये ताकि वे भविष्य में ऐसे लापरवाही न करें। मण्डल अध्यक्ष प्रेम साहू के सानिध्य महामंत्री हरमीतसिंघ बग्गा, डॉ. किशोर सिन्हा, भीखम ठाकुर, महिलामोर्चा मण्डल अध्यक्ष डिम्पल (डॉली), भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष नारायण ताण्डी, नितेश पाण्डे, महेंद्र गुप्ता, सचिन कुंजेकार पूरन सबर, अतुल बुरण्डे, विजय शर्मा व अंशु पाण्डे उक्त विषय पर आपत्ति जताते हुवे अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
हेमसागर यादव जी की ख़बर