श्री झूलेलाल मंदिर में निशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन 18 फरवरी को होगा
श्री सिंधु अमरधाम आश्रम झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी परम पूज्य ब्रह्मलीन बाबा गुरमुखदास साहिब जी के अवतरण "दिवस पर महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है संत लाल साई जी के सानिध्य में 10 जोड़ों का शुभ विवाह संपन्न होगा
बिलासपुर चकरभाटा रायपुर भिलाई कोरबा रायगढ़ आगरा से जोड़ें आएंगे
कार्यक्रम इस प्रकार सुबह 8:30 बजे रामसत 9:00 बजे नाश्ता 9:30 बजे मुकुट बंधन 11:00 बजे बरात श्री झूलेलाल मंदिर से निकलकर नगर भ्रमण करके वापस श्री झूलेलाल मंदिर पहुंचेगी दोपहर 1:45 समधी मिलन 2:30 पर लेडीस संगीत 4:00 हस्त मिलाप वेदी फेरे इस शादी को पंडित पूरन लाल शर्मा जी के द्वारा विधि विधान के साथ संपन्न कराया जाएगा समस्त सिंधी रीति रिवाज व हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न कराए जाएंगे हर रसम अदा की जाएगी इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बाबा गुरमुखदास सेवा समिति श्री झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप पूज्य सिंधी पंचायत चकरभाटा के सभी पदाधिकारी सदस्य जन लगे हुए हैं
श्री विजय दुसेजा जी की खबर