देसी विदेशी खिलाड़ियों के साथ ट्विन सिटी सॉकर कप का हुआ आगाज
फ्लोटिंग विंग्स फुटबॉल एकेडमी वा सेवक जन फाउंडेशन के तत्वधान में भिलाई के सेक्टर 2 ग्राउंड में राज्य स्तरीय 7 ए साइड फ़्लड लाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुरवात एकेडमी के प्रेसिडेंट विकास जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया मुख्य रूप से भिलाई दुर्ग के अलावा कांकेर, रायपुर ,बिलासपुर, रायगढ़ , दल्ली राजहरा अंतर राज्य के साथ नागपुर महाराष्ट्र की टीम ने लिया हिस्सा जिसमे रायगढ़ एवम् भिलाई की टीमों के तरफ से खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों के साथ साथ हमारे देशी खिलाड़ियों का भी रहा जलवा यह फुटबॉल टूर्नामेंट 3 4 5 फरवरी तक खेला जाएगा
पहला मैच फ्लोटिंग विंग्स होस्ट टीम क्लब 96 सेक्टर 9 खेला गया जिसमे फ्लोटिंग विंग्स 4. 0 से जीत हासिल की , सेकंड मैच बहुत ही रोमांचक रहा जिसमे साउथ अफ्रीका और नाइजीरिया के खिलाड़ियों के साथ खेला गया जिसमे बीकेपी की टीम विजय रही , तीसरा मैच रायपुर और भिलाई के खिलाड़ियों के द्वारा खेला गया जिसमे भिलाई की टीम विजय रही ,चौथा मैच दुर्ग और रायगढ़ के खिलाड़ियों के द्वारा खेला गया जिसमे रायगढ़ की टीम विजय रही, पांचवा बीकेपी 2 और नागपुर के खिलाड़ियों के द्वारा खेला गया जिसमे बीकेपी 2 की टीम विजय रही ,अंतिम मैच कांकेर और रायपुर के खिलाड़ियों के द्वारा खेला गया जिसमे रायपुर एफ सी ने जीत हासिल किए
आज के फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अजय भसीन महामंत्री चेंबर ऑफ कॉमर्स , गार्गी शंकर मिश्रा चेंबर ऑफ कॉमर्स, ओलंपियन अर्जुन अवॉर्डी राजेंद्र प्रसाद , प्रेम किशन साहू प्रदेश महामंत्री युवा प्रकोष्ठ साहू समाज ,रमेश श्रीवास्तव, पार्षद श्रीमती नोमिन साहू, अजय जायसवाल, अंकुश जायसवाल,
आयोजक टीम प्रशम दत्ता, ओम ओझा, भूपेंद्र हिरवानी, विकास जायसवाल, सुरज साहू, मोहित अग्रवाल , अभिजीत पारख, पिंटू जाल,असीम , प्रणय बघेल , आकाश गुप्ता, अमन वर्मा, नवरोश देशलहरे, स्नेहा डहरिया , ईश्वर ओझा, नयन गुलहने