अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज केंद्रीय महासभा की कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज केंद्रीय महासभा की कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज केंद्रीय महासभा की कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज केंद्रीय महासभा की कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न 


अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज केंद्रीय महासभा की कार्यकारिणी की बैठक हुई। महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। शहादत दिवस, हल्बा युवा शक्ति, 21 बिंदुओं की वार्षिक कार्ययोजना की समीक्षा। आय-व्यय के साथ राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किए गए।

केंद्रीय महासभा अध्यक्ष डॉ देवेंद्र माहला ने कहा कि हल्बा समाज के प्रत्येक पदाधिका व कार्यकर्ता का काम सराहनीय रहा। हमारा समाज नीति नियमों व कार्ययोजना बना कर चलता है। समाज में प्रत्येक कार्य को करने से पहले उसकी रूपरेखा तैयार की जाती है। कार्यक्रम के हो जाने के बाद समीक्षा भी जरूरी होती है, जो आगामी कार्यक्रम के सुधार की सीख देती है, इसलिए समाज की प्रत्येक गतिविधि की समीक्षा भी आवश्यक है।

डॉ माहला ने कहा कि इन सब सामाजिक गतिविधियों में बहुत से व्यय भी हुए हैं और कार्यक्रम के लिए आय भी प्राप्त हुए हैं। जिनका लेखा जोखा भी हमारे पास है। वार्षिक कार्ययोजना व कुछ राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा कर उन्हें पारित किया। बैठक में केन्द्रीय उपाध्यक्ष मदन बढ़ई, चिदाकाश आर्य, महामंत्री गिरवर ठाकुर, कोषाध्यक्ष भुजबल गौर, सचिव शंभू ठाकुर, सह सचिव नरसिंग भंडारी, धनसाय रावटे, धनसिंग रावटे, ईश्वर भुआर्य, चतुरसिंह तारम, अलीराम बढ़ई, दयालू पिकेश्वर, ज्ञानुराम भोयर, फकीरराम ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष ईनाम ठाकुर, रामलाल नायक, झुमुक परसाई, खोरबहरा गौर, परसु भूआर्य उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3