संत श्री लाल साई जी के सानिध्य में श्री झूलेलाल फेस्टिवल पोस्टर का विमोचन किया गया

संत श्री लाल साई जी के सानिध्य में श्री झूलेलाल फेस्टिवल पोस्टर का विमोचन किया गया

संत श्री लाल साई जी के सानिध्य में श्री झूलेलाल फेस्टिवल पोस्टर का विमोचन किया गया

संत श्री लाल साई जी के सानिध्य में श्री झूलेलाल फेस्टिवल पोस्टर का विमोचन किया गया


श्री झूलेलाल मंदिर श्री झूलेलाल नगर चकरभाटा के संत लाल साई जी के सानिध्य में विश्व सिंधी सेवा संगम के सहयोग से श्री झूलेलाल फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन किया गया 

कार्यक्रम का शुभारंभ इष्ट देव भगवान झूलेलाल जी के मूर्ति पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई
 अवसर पर श्रीमती रेखा आहूजा विश्व सिंधी सेवा संगम के बारे में जानकारी दी वह इस फेस्टिवल में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर पुजय सिंधी सेंट्रल युवा विग बिलासपुर का विशेष सहयोग है संस्था का उद्देश्य अपनी संस्कृति अपने तीज त्यौहार को हम बड़े ही हर्षोऊल्लास के साथ मनाएं और चेटीचंड महोत्सव भगवान झूलेलाल का अवतरण दिवस हमारे लिए दिवाली से भी बढ़कर है इसलिए पूरे देश भर में संस्था के द्वारा झूलेलाल फेस्टिवल योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि इसका लाभ सिंधी समाज व उनके जो ग्राहक है उनको भी मिले इसमें व्यापारियों का भी फायदा होगा और ग्राहक का भी फायदा होगा वह देश का भी फायदा होगा लोकल और वोकल माल दोनों बिकेगा तो देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी 

परम श्रद्धेय संत लाल साईं जी ने अपनी अमृतवाणी में कहां की बड़ी खुशी की बात है भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस पर सिंधी समाज भी 9 मार्च से 22 मार्च तक झुलेलाल फेस्टिवल योजना का शुभारंभ आज इस पवित्र स्थान और भगवान झूलेलाल के इस मंदिर से हो रहा है यह पूरे देश भर में संस्था के द्वारा बहुत ही सुंदर प्रयास है और वाकई में इसमें देश का समाज का व्यापारियों का सबका भला होगा सिंधी समाज ही एक ऐसा समाज है जो अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए जी रहा है और देश के लिए कार्य कर रहा है वह हमेशा देश के लिए ही सोचता है आज भी इस योजना के माध्यम से देश का हित जुड़ा हुआ है ऑनलाइन योजना से कई छोटे छोटे व्यापारियों को बहुत नुकसान हो रहा है दुकानें बंद हो गई हैं और व्यापार जगत को भी कहीं ना कहीं इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है इस योजना से छोटे से छोटे दुकानदार को भी फायदा होगा और बड़े से बड़े दुकानदार को भी फायदा होगा ग्राहक को भी फायदा होगा और अपने इष्ट देव भगवान झूलेलाल के" अवतरण दिवस पर जो हम खुशियां बांट रहे हैं व खुशियां हमें भी मिलेंगी ओर जो चीज हम दूसरों को देंगे वह लौटकर हमारे पास वापस आती है और भगवान के किए नाम से किए जाने वाला यह शुभ कार्य है बहुत ही सफल होगा अब प्रति हर वर्ष भगवान झूलेलाल के अवतरण "दिवस के पूर्व इसी तरह झूलेलाल फेस्टिवल योजना चलाई जाएगी सिंधी समाज के द्वारा विश्व सिंधी सेवा संगम के नगर अध्यक्ष अमर रोहरा ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि इस योजना का फायदा हर वर्ग को मिलेगा और हमारे इष्ट देव के अवतरण दिवस पर हम स्कीम चला रहे हैं इसको देखकर अन्य व्यापारी भी अपने दुकानों पर छुट देंगे जिसका सीधा सीधा फायदा हर व्यापारी को और हर ग्राहक को मिलेगा और एक बात हम हमेशा कहते हैं 

जय झूलेलाल कर बेड़ा पार 

हर व्यापारियों का भी बेड़ा पार इसी तरह भगवान झुलेलाल जरूर करेंगे कार्यक्रम में संस्था के द्वारा संत लाल साई जी का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया व छाल व श्रीफल से सम्मान किया गया संस्था के महिला विंग के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूज्य माता साहिब व पूज्य बरखा भाभी मां का भी पुष्प गुछ दे कर स्वागत किया गया व शाल श्रीफल से सम्मान किया गया 

साईं जी के द्वारा भी आए हुए अतिथियों का सम्मान किया गया आज के इस कार्यक्रम में बिलासपुर रायपुर दुर्ग व चकरभाटा के भी व्यापारी गण उपस्थित थे कार्यकरम को सफल बनाने में विश्व सिंधी सेवा संगम के नगर अध्यक्ष अमर रोहरा पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर के महामंत्री कमल बजाज सेवा एक नई पहल के संयोजक सतराम जेठमलानी श्रीमती रेखा आहुजा भारतीय सिंधु सभा नगर अध्यक्ष गरिमा शाहनी युवा विग के प्रचार मंत्री विजय दुसेजा पूज्य सिंधी पंचायत चकरभाठा के अध्यक्ष प्रकाश जेसवानी किशन चंद वाधवानी साहयनी सोना रोहरा मोना वासवानी मुरली संतानी मनोज सिरवानी सतीश वासवानी व अन्य लोगों का विशेष सहयोग रहा



श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3