योगा परिवार के द्वारा होली मिलन समारोह हर्षोऊल्लास के साथ मनाया गया
योगा परिवार के द्वारा होली मिलन समारोह हर्षोऊल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत आराध्य देव भगवान झूलेलाल जी होलिका माता एवं भक्त प्रहलाद के फोटो पर माला पहना कर दीप प्रज्वलित करके की गई
कार्यक्रम में सुरेश सिदारा के द्वारा अपने वरिष्ठ जनों व बुजुर्गों का गुलाल लगाकर पाव छूकर आशीर्वाद लिया इस अवसर पर पूज्य माता साहेब यशोदा सिदारा के द्वारा भक्ति भरे सिंधी भजन
ठार माता ठार पहिंजे बचणन के पार.....
गया जिसे सुनकर उपस्थित सभी लोग भाव विभोर हो गए माता यशोदा की उम्र 90 साल है और ऐसा भजन गाया कि लोगों के दिल को छू गया महिलाओं के द्वारा भी होली के गीत गाए गए हास्य व्यंग के कवि भरत चंदानी के द्वारा हास्य भरी कविताओं का मंचन किया जिसे सुनकर उपस्थित सभी लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गए नानकराम खाटूजा के द्वारा भी होली का गीत गाया गया
रंग बरसे भीगे चुनरिया रंग बरसे....
कार्यक्रम में रूपचंद डोडवानी के द्वारा होली के पर्व के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.....
महिलाओं एवं बच्चों के द्वारा होली के गीत पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। आज शानदार एवं बड़ा ही सुंदर होली मिलन समारोह कार्यक्रम रहा जिसमें सभी ने एक दूसरे को गुलाल का तिलक लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी कार्यक्रम पश्चात स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी जिसे सभी सदस्यों ने ग्रहण किया।
आज के होली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में योगा परिवार के सदस्य पुरुष, महिलाऐं एवं युवा सदस्य उपस्थित थे जिनमें प्रमुख रूप से सुरेश सिदारा ,योगगुरु भरत चंदानी रूपचंद डोडवानी, नानकराम माखिजा, नानकराम खटुजा, नरेंद्र नागदेव, जवाहर सचदेव, राहुल छुगानी, कमल साबवानी विजय नागदेव ,लक्ष्मण तोलानी, मनोहर खटुजा, अजीत लालवानी, महिला विंग से सरिता डोडवानी , नितू गिदवानी,कविता सिदारा भारतीय सचदेव प्रिया सिदारा, आशा नागदेव, ट्विंकल आडवाणी एवं अन्य बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर