कैट व चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने मनाई होली
कैट बिलासपुर इकाई व चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने होटल हेवेन्स पार्क में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें खचाखच भरे माहौल में कैट व चेम्बर की महिलाओं ने भी रंगों के त्योहार होली में शिरकत की व ठंडाई का लुफ्त लेते हुए होली की बधाइयां दी । मंच का संचालन करते हुए चिंटू सोंथालिया ने हँसी के गुलगुलों के साथ उपस्तिथ सदन में व्यपारियो को लोटपोट किया वही कैट अध्यक्ष किशोर पंजवानी ने शायरी अंदाज में आ कहते हुए कहा कि "बहुत प्यास लगी थी ऒर पानी मे जहर मिला था , पीता तो मर जाता न पीता तो मर जाता , व चेम्बर बिलासपुर के अध्यक्ष संजय मित्तल को गजराज का स्वरूप बताया तथा नवदीप अरोरा को बिलासपुर को मिला नया दीपक कहा।
संजय मित्तल ने चेम्बर के 1000 सदस्य पूरे होने की उपलब्धि गिनाई व होली के त्योहार की हार्दिक बधाई दी । वही कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र गांधी ने भी सम्बोधित करते हुए कुश चुटकुले छोड़ते हुए होली मस्त रहे रंगीन रहे बधाई दी काफी सख्या में व्यपारियो की भीड़ से हाल खचाखच भरा हुआ था महिलाओं की संख्या भी काफी मात्रा में कार्यक्रम का लुफ्त उठाया
श्री विजय दुसेजा जी की खबर