संत गोबिंदराम शदाणी पुस्तकालय का उद्घाटन संपन्न हुआ
सिंधी अकादमी(दिल्ली) द्वारा भारत की राजधानी दिल्ली में संत गोबिंदराम शदाणी पुस्तकालय का उद्घाटन संपन्न हुआ यह पुस्तकालय भारत में प्रथम नई तकनीक से बना हुआ पुस्तकालय है। दिल्ली सरकार द्वारा सिंधी अकादमी के बैनर तले इस पुस्तकालय का निर्माण कराया गया | सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष श्री सुरेश खत्री ने बताया की आप सरकार दिल्ली द्वारा जब हमें यह कार्य मिला तो सरकार का आदेश हुआ कि किसी संत के नाम पर इस पुस्तकालय का नाम रखा जाए, उसके बाद हमारी समिति ने भारत की प्रसिद्ध 325 वर्ष प्राचीन शदाणी दरबार के अष्टम पीठाधीश्वर संत गोबिंदराम शदाणी के नाम पर प्रस्ताव पारित किया |कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश खत्री ने की,आशीर्वादक उपस्थिति रायपुर के संत श्री डॉ. युधिष्ठिर लाल जी महाराज द्वारा हुई विशेष अतिथि और मुख्य अतिथियों में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्री रामनिवास गोयल,विधायक श्री सोमनाथ भारती,श्री जितेंद्र सिंह तोमर,श्रीमती वंदना कुमारी,श्री राजेश गुप्ता व अन्य उपस्थित रहे। संत श्री ने दिल्ली आप सरकार का धन्यवाद किया | सिंधी संतों पर यह प्रथम पुस्तकालय बना है उसके लिए पूरे भारतवर्ष के सिंधी समुदाय को शुभकामनाएं प्रेषित की, संत श्री ने बताया कि भारत में जितनी भी सिंधी अकादमी हैं उन सभी को ऐसे पुस्तकालयों का निर्माण कराना चाहिए और किसी ना किसी संत महापुरुष के नाम से हो जिससे कि उस पुस्तकालय में आने वाले अतिथियों को संत परंपराओं की जानकारी होगी और उन महापुरुषों की जीवनी से प्रेरणा मिलेंगी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित सिंधी अकादमी के सेक्रेटरी श्री एस.रमेश लाल उन्होंने धन्यवाद उद्बोधन किया और सभी अतिथियों का स्वागत किया शदाणी दरबार की ओर से भी भक्त गण उपस्थित रहे | उक्त जानकारी दरबार तीर्थ के सचिव श्री उदयलाल शदाणी ,प्रतिनिधि बंटी गावड़ा व विक्रम बतरा ने दी
श्री विजय दुसेजा जी की खबर