बस्ती की ओर से मुख्य मार्ग पर चढ़ते मोटरसाइकिल सवार गिरा
तो वही एक ओर नल जल योजना के तहत कुसुमकसा में पूर्व में बिछी पाइप लाइन जो कि सड़क निर्माण के दरम्यान छतिग्रस्त हो गयी थी उसका संधारण तो किया किंतु पाइप लाइन सड़क के नीचे दब गयी है पाइप लाइन छतिग्रस्त होने से तालाबपारा में नलजल योजना का पानी नही मिलने से काफी परेशानी हुई तो ग्राम पंचायत ने आमापारा में संचालित नलजल के पाइप लाइन से तालाबपारा के पाइप लाइन से जोड़कर वैकल्पिक पानी की व्यवस्था कर दी है ,किंतु आने वाले गर्मी के दिनों में आमापारा से संचालित नलजल योजना के बोर से पानी कम हो जाने से ग्रामीणों को पानी के किल्लत का सामना करना पड़ेगा , राष्ट्रीय राज मार्ग 930 के निर्माण के पूर्व नलजल योजना के तहत बिछी पाइप लाइन का व्यवस्थापन को लेकर जिला प्रशासन व राष्ट्रीय राज मार्ग 930 के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी नल जल योजना के पाइप लाइन का व्यवस्थापन नही किये व बिछी हुई पाइप लाइन के ऊपर ही सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है ग्रामीणों ने नलजल योजना के तहत पूर्व में बिछी पाइप लाइन का व्यवस्थापन जल्द से जल्द कराने की मांग की है।
श्री ओम गोलछा जी की खबर