बस्ती की ओर से मुख्य मार्ग पर चढ़ते मोटरसाइकिल सवार गिरा

बस्ती की ओर से मुख्य मार्ग पर चढ़ते मोटरसाइकिल सवार गिरा

बस्ती की ओर से मुख्य मार्ग पर चढ़ते मोटरसाइकिल सवार गिरा

बस्ती की ओर से मुख्य मार्ग पर चढ़ते मोटरसाइकिल सवार गिरा


कुसुमकसा -- झलमला से कुसुमकसा होकर मानपुर की ओर निर्माणाधीन राष्ट्रीय राज मार्ग 930 में सड़क निर्माण में अधिकारियों व निर्माण एजेंसी के हठधर्मिता के चलते ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है , स्थानीय बस स्टैंड चौक में निर्माणाधीन सड़क के एक ओर पूर्व के सड़क से लगभग तीन चार फीट ऊंचा हो जाने से ग्रामीणों को सड़क से आने जाने में काफी असुविधा हो रही है ग्रामीण बस्ती से मुख्य मार्ग में आने के लिए सड़क की ऊंचाई होने व वहां पर गिट्टी डालने से दुर्घटना के शिकार हो रहे है तो वही निर्मित मुख्य सड़क मार्ग के दूसरी तरफ भी सड़क नीचे होने से आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने बस्ती से राष्ट्रीय राज मार्ग 930 में आने वाले मार्ग को दुरुस्त करने की मांग की है ,

 तो वही एक ओर नल जल योजना के तहत कुसुमकसा में पूर्व में बिछी पाइप लाइन जो कि सड़क निर्माण के दरम्यान छतिग्रस्त हो गयी थी उसका संधारण तो किया किंतु पाइप लाइन सड़क के नीचे दब गयी है पाइप लाइन छतिग्रस्त होने से तालाबपारा में नलजल योजना का पानी नही मिलने से काफी परेशानी हुई तो ग्राम पंचायत ने आमापारा में संचालित नलजल के पाइप लाइन से तालाबपारा के पाइप लाइन से जोड़कर वैकल्पिक पानी की व्यवस्था कर दी है ,किंतु आने वाले गर्मी के दिनों में आमापारा से संचालित नलजल योजना के बोर से पानी कम हो जाने से ग्रामीणों को पानी के किल्लत का सामना करना पड़ेगा , राष्ट्रीय राज मार्ग 930 के निर्माण के पूर्व नलजल योजना के तहत बिछी पाइप लाइन का व्यवस्थापन को लेकर जिला प्रशासन व राष्ट्रीय राज मार्ग 930 के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी नल जल योजना के पाइप लाइन का व्यवस्थापन नही किये व बिछी हुई पाइप लाइन के ऊपर ही सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है ग्रामीणों ने नलजल योजना के तहत पूर्व में बिछी पाइप लाइन का व्यवस्थापन जल्द से जल्द कराने की मांग की है।


श्री ओम गोलछा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3