मस्तूरी पत्रकार सम्मेलन में हुआ विजय दुसेजा का सम्मान

मस्तूरी पत्रकार सम्मेलन में हुआ विजय दुसेजा का सम्मान

मस्तूरी पत्रकार सम्मेलन में हुआ विजय दुसेजा का सम्मान

मस्तूरी पत्रकार सम्मेलन में हुआ विजय दुसेजा का सम्मान


पत्रकारिता देश का चौथा आधार स्तंभ माना जाता है जिसमें निष्पक्ष एंव निर्भिक रूप से समाचारों का जनता के समक्ष प्रसारित किया जाता है एक पत्रकार की शक्ति एवं ऊर्जा देने वाली एक कलम है जिससे वह सामाजिक, रचनात्मक राजनीतिक, सांस्कृतिक तथा अन्य समाचारों का संकलन, संग्रह कर निष्पक्ष प्रसारित करने का कार्य करता है इसी श्रंखला में विगत दिवस छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन द्वारा मस्तूरी ब्लाक पत्रकार संघ का सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें बिलासपुर के होनाहर पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता विजय दुसेजा का मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया इस अवसर पर पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है हमारे संस्था के सक्रिय कर्मठ सदस्य का आज मेरे द्वारा सम्मान हो रहा है

इस सम्मेलन में यूनियन को प्रदेश में सशक्त बनाने एवं पत्रकारों की स्थिति, पत्रकारिता के कार्यों पर भी प्रकाश डाला गया विजय दुसेजा के सम्मान के लिए भारतीय सिंधु सभा राष्ट्रीय महामंत्री विनीता भावनानी ,रूपचंद डोडवानी, पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कॉलोनी के अध्यक्ष जगदीश जज्ञासी,. शंकर मनचंदा मोहन जेसवानी मोहन मोटवानी राम सुखीजा कालू जेसवानी नंदलाल पुरी रेखा आहूजा ट्विंकल आडवाणी गोविंद दुसेजा राम जेठमलानी अमर पमनानी अमर चावला अभिषेक विधानी धीरज रोहरा आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी .

मस्तूरी के सत्कार भवन में पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यक्रम में बिलासपुर जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला, संजीव सिंह, मनीष शर्मा, रविंद्र विश्वकर्मा, संतोष मिश्रा, नीरज शुक्ला, भूषण श्रीवास, कोरबा के जिलाध्यक्ष विजय लाल. सामाजिक कार्यकर्ता ,नेता, प्रशासनिक अधिकारी, महिला समिति, तथा कवि एवं अनेक पत्रकार गण शामिल थे.



श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3