भाई साहब मेहरबान सिंह की वर्षी उत्सव 5 तारीख को मनाई जाएगी

भाई साहब मेहरबान सिंह की वर्षी उत्सव 5 तारीख को मनाई जाएगी

भाई साहब मेहरबान सिंह की वर्षी उत्सव 5 तारीख को मनाई जाएगी

भाई साहब मेहरबान सिंह की वर्षी उत्सव 5 तारीख को मनाई जाएगी


धन गुरु नानक दरबार जराह भाटा स्थित दरबार में 5 मार्च को भाई साहब मेहरबान सिंह साहेब जी की मासिक वर्षी उत्सव के उपलक्ष में महान कीर्तन दरबार सजाया जाएगा जिसमें चकरभाटा के संत साईं कृष्ण दास जी एवं बलराम भैया साहेब जी के द्वारा सत्संग कीर्तन कर संगत को निहाल करेंगे रात्रि 8:00 से 9:30 तक भाई साहब मेहरबान सिंह की याद में साध संगत के द्वारा श्री जपजी साहिब का अखंड पाठ 4 मार्च रात 9:00 आरंभ किया गया जाएगा 

दिनांक 5 मार्च सुखमणि पाठ साहब 11:00:से 12 सत्संग श्री सुखमणि का पाठ संगत द्वारा 5 मार्च 12 से 1:00 पांच प्यारों का लंगर प्रसाद रात्रि 9:30 बजे भोग साहब होगा सारी साध संगत से विनती है कि आप सब इस दुख निवारण समागम में शामिल होकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें आयोजन को सफल बनाने में दरबार साहब के प्रमुख प्रबंधक भाई साहब मूलचंद नारवानी जी सोनू मूलचंदानी जी सेवादार डॉ हेमंत कलवानी जी पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी जी प्रकाश जगियासी नानक पंजवानी विजय दुसेजा विकी नागवानी राजू धामेचा जगदीश सुखीजा चंदू मोटवानी नरेश मेहरचंदानी भोजराज नारवानी मेघराज नारा जगदीश जगियासी विकास बजाज अनीता नारवानी पलक हर्जपाल कंचन रोहरा राखी वर्षा सुखीजा गंगाराम सुखीजा रमेश भागवानी लगे हुए हैं




श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3